बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद बस्ती में चलाए जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के तहत महिला थाना पुलिस द्वारा आर0एल0एस0एम0 सिटी इंटरनेशनल स्कूल कोतवाली जनपद बस्ती में गोष्ठी कर उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं छात्र व छात्राओं को साइबर अपराध तथा उसके प्रकार को बताते हुए उससे बचने के उपाय व साइबर अपराधियों द्वारा आमतौर पर कियें जा रहें अपराध यथा सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, वाट्सएप्प के माध्यम से अवैध व अज्ञात विडियों, वायस कालिंग के तरीकों,
- पेन ड्राइब (USB) लगाकर कम्प्यूटर जैसे उपकरणों के माध्यम से डाटा (आवश्यक सूचना) चोरी कर लेना,
- OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से– मोबाइल नम्बरों पर आने वाले ओ0टी0पी0 मैसेज को पूछकर बैंक के खातों से पैसा आहरित कर (निकाल) लेना, आदि तरीकों के बारे में बताकर उन्हें जागरुक किया गया ।
कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 1930 व बेवसाइट cybercrime.gov.in के बारे में अवगत कराया गया व उससे संबंधित पैम्फलेट का वितरण भी किया गया । इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति फेज-4 कार्यक्रम के तहत भी महिलाओं को के संबंध में होने वाले अपराधों के बारे में बताते हुए सेल्फ डिफेंस के टिप्स बताकर छात्राओं को जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम में मौजूद सभी श्रोताओं द्वारा साइबर अपराध से बचाव के चलाये जा रहे जागरुकता अभियान की प्रशंसा करते हुए अपने आस-पड़ोस , मित्रों आदि को गोष्ठी में चर्चित बातों को प्रचारित करने की बात कही गयी। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना भाग्यवती पांडे, महिला आरक्षी सुमन सिंह, महिला होमगार्ड मंजू, महिला पीआरडी सीमा थाना महिला थाना जनपद बस्ती शामिल रही।