UPPCS Topper 2021: IAS परीक्षा में 4 बार हुए असफल, पत्नी के कहने पर छोड़ी अमेरिकन कंपनी की नौकरी अब अतुल सिंह ने UPPCS एग्जाम कैसे किया टॉप ; जानिए

 


UPPCS Topper 2021: IAS परीक्षा में 4 बार हुए असफल, पत्नी के कहने पर छोड़ी अमेरिकन कंपनी की नौकरी अब अतुल सिंह ने UPPCS एग्जाम कैसे किया टॉप ; जानिए 


UPPCS Topper Atul Singh: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 (uppsc pcs result 2021) का फाइनल रिजल्ट बुधवार (19 अक्टूबर) देर शाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के रहने वाले अतुल सिंह (Atul Singh) ने यूपीपीसीएस (UPPCS) में टॉप किया है। यूपीपीसीएम में टॉप किए जाने के बाद अतुल सिंह के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। खास बात यह है कि अतुल कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के कहने पर प्राइवेट नौकरी छोड़कर पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। आइए जानते है अतुल कुमार सिंह की सक्सेस स्टोरी....

More Read: UPPSC PCS Result 2021: फाइनल रिजल्ट जारी, 627 पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट

BDO बने, ACF में गए, अब SDM होंगे अतुल

ओमप्रकाश सिंह ने बताया, ‘अतुल की पढ़ाई प्रयागराज से हुई है. हाईस्कूल और इंटर GIC से किया. वो बचपन से ही मेधावी और पढ़ने को लेकर जुनूनी रहा है. इसी कारण उसका IIT में सेलेक्शन हुआ था. आईआईटी खड़गपुर से बीटेक बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद उसका चयन अमेरिकी कंपनी में हो गया. लेकिन वहां मन नहीं लगा तो अतुल ने जॉब छोड़ दी और मेरी सलाह पर वापस भारत आकर UPSC की तैयारियों में जुट गया.’


यूपीपीसीएस टॉपर अतुल कुमार सिंह रिटायर्ड बीडीओ ओमप्रकाश सिंह के बेटे है और प्रतापगढ़ जिले के गोसाईंपुर राजगढ़ के रहने वाले हैं। अतुल की शादी सुल्तानपुर से हुई है और उनके दो बच्चे हैं। इस वक्त अतुल का परिवार प्रयागराज के सलोरी इलाके में रहता है। अतुल ने इंटर की परीक्षा जीआईसी प्रयागराज से पास की थी। इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई की। अतुल ने बताया कि इसके बाद उन्हें भारत सरकार ने अमेरिका में रिसर्च के लिए भेजा था। रिसर्च पूरी करने के बाद बेंगलुरु की अमेरिकन कंपनी में कुछ समय के लिए काम किया था।

Topper Atul के पिता ने क्या कहा देखिए 



पत्नी के कहने पर छोड़ दी थी नौकरी

पत्नी पिंकी सिंह के कहने पर अतुल कुमार सिंह ने 2017 में प्राइवेट नौकरी छोड़ दी थी। नौकरी छोड़ने के बाद अतुल आईएएस की तैयारी में जुट गए थे। लेकिन, चार अटेंप्ट में भी अतुल का सेलेक्शन नहीं हुआ और आयु सीमा बढ़ गई। इसके बाद अतुल ने पीसीएस की तैयारी शुरू की और बीडीओ के पद पर सेलेक्शन हुआ। दूसरी बार पीसीएस में अतुल का चयन सहायक वन अधिकारी के पद पर हुआ। वर्तमान में वह कोयंबटूर में एसीएफ के पद पर ट्रेनिंग कर रहे हैं।

वन सहायक अधिकारी की ट्रेनिंग करते हुए अतुल कुमार सिंह फिर से पीसीएस की तैयारी की और इस बार उन्होंने टॉप किया। हालांकि, 35 साल के हो चुके अतुल सिंह ने सोच रखा था कि इसके बाद वो परीक्षा में नहीं बैठेंगे। इसलिए उन्होंने अपना पूरा जोर लगा दिया और डिप्टी कलक्टर का पद हासिल किया। तो वहीं, अतुल की पत्नी पिंकी सिंह की मानें तो उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा था कि अतुल को एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी।

More Read:

UPPSC PCS Result 2021: फाइनल रिजल्ट जारी, 627 पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP PCS Final Result 2021: सगे भाई-बहन, दोनों का हुआ एसडीएम पद पर सेलेक्शन; जानिए

देवरिया: पत्नी गई PET Exam देने तो पति बना शोले का वीरू, बोला- मेरी माधुरी को बुलाओ वरना...मैं कूद जाऊंगा

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form