UPPSC PCS Result 2021: फाइनल रिजल्ट जारी, 627 पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट

 


UPPSC PCS Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लंबे इंतजार के बाद बुधवार को पीसीएस-2021 का फाइनल परिणाम जारी किया। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड किया जा सकता है। पीसीएस-2021 में कुल 627 उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया गया है जिनमें 141 लड़कियां भी शामिल हैं।


627 उम्मीदवार सफल घोषित 

UPPSC 2021 मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था। जिसके आधार पर कुल 1285 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया। इंटरव्यू 21 जुलाई से 5 अगस्त 2022 तक आयोजित किए गए, इस दौरान 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग ने कुल 678 पदों के लिए अंतिम रूप से कुल 627 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 2 और प्रधानाचार्य के 49 पद खाली रह गए हैं। प्रतापगढ़ मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने UPPSC में टॉप किया है। उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे और अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे।


सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा- UPPSC PCS-2021 की परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों, उनके मार्गदर्शक माता-पिता व शिक्षकगण को हार्दिक बधाई! आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी समर्पित सेवा भाव के साथ ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

More Read: UP के उन्नाव में प्राईवेट स्कूल में फीस जमा न होने पर बच्चों को स्कूल के बाहर धूप में खड़ा कर पेपर नहीं देने दिया गया; रद्द हो सकती है स्कूल की मान्यता

UP PCS Toppers के नाम

  1. अतुल कुमार सिंह
  2. सौम्या मिश्रा
  3. अमनदीप
  4. निशांत उपाध्याय
  5. चंद्रकांत बगोरिया
  6. प्रवीण कुमार द्विवेदी
  7. शशि शेखर
  8. विवेक कुमार सिंह
  9. अमित सिंह
  10. मल्लिका नैन

हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी

गौरतलब है कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों का पांच फीसदी आरक्षण न देने पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था। कहा था कि आयोग पूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण देते हुए नए सिरे से प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करे। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एकल पीठ के इस आदेश को अपील के माध्यम से चुनौती दी थी। चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने पूर्व सैनिकों को आरक्षण न देने के कारण प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम निरस्त करने संबंधी सिंगल बेंच के आदेश को सही नहीं माना.

24 अक्टूबर 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 6,91,173 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

– आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।


– UPPSC Combined State Upper Subordinate Services (PCS) Exam Result 2021 का लिंक मिलेगा, यहां क्लिक करें।


– पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर सर्च करें।


More Read:

UP में ARTO ने एसडीएम की गाड़ी का काटा साढ़े 26 हजार का चालान, जानिए नंबर प्लेट में क्या मिली खामी

UP PCS Final Result 2021: सगे भाई-बहन, दोनों का हुआ एसडीएम पद पर सेलेक्शन; जानिए

UP: बरेली में घर में सो रही नौंवी की छात्रा को मुंह में कपड़ा ठूंस अगवा कर ले गए चार दबंग, किए दुष्कर्म

UP PET Answer Key 2022: कब जारी होगी यूपी पीईटी आंसर-की? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form