UPSSSC PET 2022: बाढ़ के बीच UP PET एग्जाम, भेड़-बकरी जैसे डिब्बे में भरे छात्र, CM योगी पर बरसे वरुण गांधी

upsssc.gov.in, UP PET 2022 Updates: यूपी सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को UPPET 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर परीक्षा देने जाने वाले छात्रों की भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. दरअसल, कुछ छात्रों के एग्जाम सेंटर उनके घर से 400-500 किलोमीटर दूर पड़े हैं.


उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय बाढ़ के चपेट में हैं। बाढ़ के कारण निचले इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसी बीच आज यानी शनिवार को प्रदेश के लाखों छात्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की यूपी प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2022 देने के लिए घर से बाहर निकले हैं।


छात्रों को उनके घर से 200 से 300 किलोमीटर दूर तक एग्जाम सेंटर दिया गया है। जहां पहुंचना छात्रों के लिए अग्निपरीक्षा बन रहा है। रेलवे स्टेशनों पर कल शाम से ही भारी भीड़ है और ट्रेन के भीतर तो सांस तक लेने की जगह नहीं है। सोशल मीडिया पर छात्रों की दयनीय स्थिति की कई तस्वीरें सामने आई है। सोशल मीडिया यूजर्स यूपी सरकार के इंतजाम पर सवाल कर रहे हैं।

Lucknow Charbag


उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आज यानी 15 अक्टूबर को प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) करवाया जा रहा है. UPSSSC PET 2022 एग्जाम 15 और 16 अक्टूबर को होना है. यूपी सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में ग्रुप सी पोस्ट के होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, एग्जाम शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को खासा परेशानियां उठानी पड़ी हैं.

Agra Station 


दरअसल, इस साल 37 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने UPSSSC PET 2022 Exam के लिए अप्लाई किया है. मगर अधिकतर उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सेंटर इतने दूर अलॉट हुए हैं कि वे खासा पेरशान हुए हैं. आलम ये है कि यूपी के रेलवे स्टेशनों पर स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ा है. रेलवे स्टेशन स्टूडेंट्स से खचाखच भरे हुए हैं और यही हाल ट्रेनों का भी है. सोशल मीडिया पर इन स्टूडेंट्स ने अपना दर्द बयां किया है. उम्मीदवारों ने इस बात की भी शिकायत की है कि एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से वहां पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है.

Prayagraj 


एग्जाम सेंटर दूर होने से स्टूडेंट्स परेशान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई उम्मीदवारों रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के भीतर मौजूद खचाखच भीड़ की तस्वीरें और वीडियो दोनों शेयर किए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि किस बदहाली में स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पहुंचना पड़ रहा है. उम्मीदवारों का कहना है कि UPPET एग्जाम सेंटर बहुत दूर अलॉट किए गए हैं. इस बारे में किसी अधिकारी ने क्यों नहीं सोचा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि जो उम्मीदवार गाजीपुर के रहने वाले हैं, उन्हें इलाहाबाद, तो गोरखपुर के स्टूडेंट्स को मऊ, आजमगढ़ एग्जाम देने जाना है.

वहीं, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते.’

Varanasi Juction


कुछ उम्मीदवारों ने बताया है कि ट्रेनों के गेट तक नहीं खोले जा रहे हैं. वहीं, एसी बोगियों में हालात जनरल डिब्बों जैसे हो गए हैं, जिनमें उम्मीदवार ठूस-ठूस कर भरे हुए हैं.

इस मामले में राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "इन फोटोज़ से देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है. इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया जाता है." 



एग्जाम के लिए इस गाइडलाइंस का करें पालन

वहीं, उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों के पास वैलिड आईडी कार्ड होना जरूरी है. इसके अलावा, एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने साथ लेकर जाएं. उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की इजाजत नहीं है. यूपी पीईटी एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक करवाई जाएगी.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form