UPSSSC PET 2022: आयोग ने रद्द किए इन जिलों में कई परीक्षा केंद्र, देखें कहीं बदल तो नहीं गया है आपका एग्जाम सेंटर?



UPSSSC PET 2022 Notice: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित होने जा रही यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर में बदलाव किया है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है. 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 15 और 16 अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नई जानकारी साझा की है। आयोग द्वारा लखनऊ व श्रावस्ती, बलरामपुर जिले में बनाए गए कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर दिया है, यूपीएसएसएससी ने इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिस जारी करके दी है। ऐसे में वो अभ्यर्थी जिनका सेंटर लखनऊ और श्रावस्ती जनपद में है, उन्हें इन परिवर्तित किए गए परीक्षा केंद्रों के नाम अवश्य देख लेने चाहिए। साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स को नए एडमिट भी जारी किए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। इस एग्जाम से जुड़े किसी भी तरह की अपडेट के लिए कैंडिडेट्स यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। 

More Read: UPSSSC PET Free Travel: यूपीपीईटी अभ्‍यर्थियों को मिलेगी फ्री बस यात्रा ? ये है आधिकारिक जानकारी...

परिवर्तित परीक्षा केंद्रों की जानकारी 


श्रावस्ती
पुराना परीक्षा केंद्र - बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज, AMWA भिंगा (परीक्षा केंद्र कोड - 65012)
नया परीक्षा केंद्र - गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, गीलौला, श्रावस्ती (परीक्षा केंद्र कोड - 65012)

श्रावस्ती 
पुराना परीक्षा केंद्र - चौधरी राम बिहारी बौद्ध इंटर कॉलेज, विलेज एडं पोस्ट कटरा, एनएच- 730, बौद्ध परिपथ (परीक्षा केंद्र कोड - 65005)
नया परीक्षा केंद्र- राज वीरेन्द्र कांत सिंह महाविद्यालय, भिंगा श्रावस्ती। (परीक्षा केंद्र कोड - 65005)

बलरामपुर 

पुराना परीक्षा केंद्र- गवर्नमेंट आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, विलेज पीलीभीत, केंद्रीय विद्यालय के पास (परीक्षा केंद्र कोड - 10036)
नया परीक्षा केंद्र - एमएलके पीजी कॉलेज, साइंस फैकल्टी, ब्लॉक ए, तुलसीपुर रोड, बलरामपुर (परीक्षा केंद्र कोड - 10036)

उपरोक्त सेन्टरों से  पहले नीचे दिया गया लखनऊ का परीक्षा केंद्र बदला गया था।


लखनऊ
पुराना परीक्षा केंद्र- केंद्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)
नया परीक्षा केंद्र - एनकेएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर - 9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)


परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, आईपैड, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ डिवाइस, ईयरफोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, एटीएम कार्ड आदि उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। हेल्प डेस्क बनाने तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त मात्रा में मास्क, थर्मल स्केनर तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी।

More Read:

UPSSSC PET Free Travel: यूपीपीईटी अभ्‍यर्थियों को मिलेगी फ्री बस यात्रा ? ये है आधिकारिक जानकारी...

Model Chaiwali: कभी बनी थीं 'मिस गोरखपुर', अब परिवार चलाने के लिए चाय बेच रहीं ये मॉडल

यूपी में अलर्ट: ये चार कफ सिरप जहां मिलेंगे वहीं जब्‍त किए जाएंगे, WHO ने घोषित किया है असुक्षित...पढ़े जरूरी खबर

UP: गाजियाबाद में एलईडी TV Blast से 17 वर्षीय किशोर की मौत, मकान भी क्षतिग्रस्त ,टीवी फटने को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स... देखे वीडियो


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form