Video: कानपुर में ट्रेलर और डीजल टैंकर की हुई टक्कर, टैंक फटा , डीजल लूटने लगे लोग
कानपुर के गुजैनी में सोमवार शाम एलिवेटेड हाईवे पर लूट मच गई। जिसे जो बर्तन मिला उसी में डीजल भरकर ले गया। हुआ ये था कि हाईवे पर गुजर रहे टैंकर में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। इससे सड़क पर डीजल बहने लगा। पहले तो लोग बोतलों और गैलन में डीजल भर कर ले गए। फिर जिसे जो बर्तन मिला उसी में डीजल भरने लगे। लोगों ने पुलिस को आता देखा तो वहां से भाग निकले। हादसे में कुल 500 लीटर डीजल बर्बाद हुआ है।
एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर लगभग 20 हजार लीटर डीजल लेकर फतेहपुर जा रहा था। टैंकर चालक उदयभान सिंह ने बताया कि हाईवे पर आगे चल रही कार ने ब्रेक लगा दी। एक्सीडेंट से बचने को उसने भी पॉवर ब्रेक लगा दी। ठीक पीछे चल रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।टैंक की चादर किनारे से फटी और उसमें से डीजल की धार बहने लगी। इस पर डीजल लूटने के लिए लोगों को जो बर्तन मिला, उसी में डीजल एकत्र करने लगे। पुलिस पहुंच गई तो लोग निकल गए।
एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय ने बताया कि गुजैनी क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर सोमवार शाम हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर लगभग 20 हजार लीटर डीजल लेकर फतेहपुर जा रहा था। टैंकर चालक उदयभान सिंह ने बताया कि हाईवे पर आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दी। एक्सीडेंट से बचने को उसने भी पॉवर ब्रेक लगा दी। इस पर ठीक पीछे चल रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टैंक की चादर किनारे से फटी और उसमें से डीजल की धार बहने लगी। डीजल को गिरता देख उसे लूटने के लिए पब्लिक के लोग भी वाहन खड़े कर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने जो वस्तु मिली उससे डीजल इकट्ठा किया। दस मिनट में पुलिस पहुंची तो जनता के लोग वहां से निकल गए।
एसीपी गोविंदनगर विकास पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी के लोगों से बात करने पर जानकारी हुई है कि लगभग 500 लीटर डीजल बर्बाद हुआ है। जिस वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है उसे सीज करा लिया गया है। भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों से तहरीर मांगी गई है। उनके तहरीर देने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।