Viral Video: 'नेताजी' के निधन की खबर पर महराजगंज से अकेले सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP ने पकड़ा, अखिलेश ने भेजी गाड़ी



Viral Video:  'नेताजी' के निधन की खबर पर महराजगंज से अकेले सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP ने पकड़ा, अखिलेश ने भेजी गाड़ी


Mulayam Singh Yadav Fan Video: मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर 10 साल का मासूम बेचैन हो उठा। मासूम अकेले ही महाराजगंज से सैफई के लिए निकल पड़ा। हालांकि उसे कानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने रोक लिया। मासूम खुद को समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बताता रहा। अब ये मामला अखिलेश यादव तक पहुंच गया है, जो उसकी इच्छा पूरी करने वाले हैं।

More Read: Mulayam Singh Yadav: पिता से पितामह तक मुलायम सिंह यादव की कहानी, ऐसे हुई राजनीति में एंट्री

जानिए क्या है पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से पूरे देश को बड़ा झटका लगा, उनके अंतिम संस्कार के दौरान इटावा के सैफई में भारी जनसैलाब शामिल हुआ था। वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर महाराजगंज (Maharajganj) के नौतनवा में रहने वाला दस साल का बच्चा श्यामलाल यादव बेचैन हो उठा। श्माललाल आखिरी बार मुलायम सिंह को देखने के लिए घर पर बिना किसी को बताए अकेले ही सैफई की तरफ निकल पड़ा। वह ट्रेन से इटावा तक पहुंच भी गया, लेकिन रास्ता भटकने की वजह से अपनी मंजिल सैफई तक नहीं पहुंच पाया। वहीं कानपुर (Kanpur) रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उसे रोक लिया और परिवार को जानकारी दी। चर्चा है कि जब अखिलेश यादव तक यह सूचना पहुंची, तो श्यामलाल के लिए उन्होंने गाड़ी भेजी है। गाड़ी से श्यामलाल को उसकी इच्छा पूरी करने के लिए महाराजगंज से इटावा लाया जाएगा।

More Read: Mulayam Singh Yadav Death: नहीं होगी मुलायम सिंह की तेरहवीं, ये है वजह

श्याललाल यादव, महाराजगंज के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मल्हनी फुलवारिया का रहने वाला है। कानुपर रेलवे स्टेशन पर उसने बड़ी मासूमियत से सारी बात बताई। श्यामलाल यादव ने कहा कि नौतनवा विधानसभा का रहने वाला हूं। मुझे पता चला कि मुलायम सिंह यादव दुनिया में नहीं रहे। इसके बाद जिन कपड़ों में घर पर था, उसी में निकल पड़ा। लक्ष्मीपुर स्टेशन से अकेले ही गोरखपुर आया। गोरखपुर से लखनऊ आया। लेकिन इटावा पहुंचकर रास्ता भटक गया तो अब कानपुर स्टेशन पर बैठा हूं। मन कर रहा था, मुलायम सिंह यादव की अंत्योष्टि में शामिल होने जाऊं। जब श्यामलाल से पूछा गया कि क्या अब भी मुलायम सिंह के परिवार से मिलने जाओगे तो बड़े अफसोस के साथ कहा, क्या करें अब घर वाले आ रहे है। घर वाले रो रहे थे, बिना बताए यहां आया हूं। नन्हे श्यामलाल ने खुद को समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बताया।



बच्चे का वीडियो भी हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
बच्चे का पुलिस से बातचीत करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे ने बताया, ''उसका नाम श्याम लाल यादव है, वह नौतनवा विधानसभा का रहने वाला है. मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना के बाद उनको देखने के लिए निकला था. लक्ष्मीपुर में ट्रेन से बैठकर आ रहा था. लेकिन रास्ता गलत बताए जाने की वजह से वहां नहीं जा पाया. जिसका उसको मलाल है. वह घरवालों को बिना बताए घर से निकला था, वो रो रहे हैं और उसको लेने के लिए आ रहे हैं. मैं सपा स्टार प्रचारक हूं, साइकिल पर झंडा बांधकर प्रचार कर रहा था.''



अखिलेश यादव पूरी करेंगे मासूम की इच्छा

बताया जा रहा है कि कानपुर जीआरपी ने श्यामलाल के परिवार को उसकी सूचना दे दी है। परिवार उसे लेने के लिए महाराजगंज से निकल चुका है। दूसरी तरफ बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद मामला अखिलेश यादव तक पहुंच गया। चर्चा है कि अखिलेश यादव ने महाराजगंज से बच्चे को इटावा ले जाने के लिए एक गाड़ी भी भेजी है, ताकि उसकी इच्छा पूरी की जा सके।


More Read:

Mulayam Singh Yadav Death: नहीं होगी मुलायम सिंह की तेरहवीं, ये है वजह

गाम्बिया में 66 मौतें; भारत में बने 4 कफ-सिरप पर अलर्ट, WHO बोला- इनके 2 कंपाउंड जानलेवा; कफ-सिरप का स्वाद बढ़ाने में गई बच्चों की जान

Bihar: पति ने करवाचौथ पर पत्नी को दिया अनोखा गिफ्ट, प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी

Fifa U-17 Women’s World Cup 2022:मोरक्को से 0-3 से हारा भारत, फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप क्वार्टरफाइनल की दौड़ से बाहर

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form