यूपी में अलर्ट: ये चार कफ सिरप जहां मिलेंगे वहीं जब्‍त किए जाएंगे, WHO ने घोषित किया है असुक्षित...पढ़े जरूरी खबर


डब्ल्यूएचओ के अनुसार चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा सही नहीं पाई गई है। इनकी मात्रा गड़बड़ होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ाने सहित अन्य तरह की समस्याएं होती हैं।

यूपी में ये चार कफ सिरप जहां पाए जाएंगे वहीं जब्‍त कर लिए जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद हरियाणा की कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित चार कफ सिरप को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये चार सिरप हैं प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड



ये भी पढ़े: वकालत नहीं चलने पर बन बैठा जज; अब 'जज' को पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला शादी का फर्जी विज्ञापन, धांसू प्लान बनाकर तलाकशुदा-विधवा को बनाता था निशाना; जानिए...

गौरतलब है कि भारत में बने कफ सीरप से अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसडीए के अनुसार ये चारों सिरप सिर्फ निर्यात के लिए हैं। प्रदेश में इनकी बिक्री नहीं होती है लेकिन एहतियात के तौर पर ड्रग इंस्पेक्टरों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी ये सिरप मिलेंगे, उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। इन सिरप के मिलने पर एक तो नमूने की रिपोर्ट के आधार पर और दूसरी बिना अनुमति बिक्री करने के चलते कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े: कफ सिरपः भारत के हरियाणा में बने कफ सीरप से अफ्रीका के गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, मचा हड़कम्प ,फैक्ट्री पर Raid, WHO ने दी चेतावनी...

कप सिरप के साइड इफेक्ट्स

ऐसे में एथिलीन ग्लाइकॉल और डायथाइलीन ग्लाइकॉल का सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसके सेवन से सिरदर्द, उल्टी, दस्त, पेट दर्द, पेशाब नहीं होना, मानसिक स्थिति पर असर और किडनी की समस्या हो सकती है. साथ ही इसके सेवन से जान का खतरा भी हो सकता है. WHO ने इन सभी सिरप से तब तक इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है, जब तक संबंधित राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों की ओर से पूरी तरह जांच नहीं हो जाती है.

ये भी पढ़े: Police ID Hacked in Moradabad: यूपी पुलिस की वेबसाइट हैक की, 15 लाख का चालान डिलीट कर दिया, एसओजी ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार


क्या है गड़बड़ी 
डब्ल्यूएचओ के अनुसार चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा सही नहीं पाई गई है। इनकी मात्रा गड़बड़ होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ाने सहित अन्य तरह की समस्याएं होती हैं।


ये भी पढ़े :

कफ सिरपः भारत के हरियाणा में बने कफ सीरप से अफ्रीका के गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत, मचा हड़कम्प ,फैक्ट्री पर Raid, WHO ने दी चेतावनी

' पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा,’ रोते हुए मां पर भड़का बच्चा; देखें क्यूट वायरल वीडियो

बिना हेलमेट पहने टीम के साथ बाइक पर निकले SHO, एसपी ने फेसबुक पर शेयर की चालान की फोटो

बांग्लादेश में गटर से खाना खाते शख़्स की तस्वीर यूपी के नाम पर वायरल

प्रोफेसर सब्रोनो इसाक बारी Soborono Issac Bari के बारे में जानकर चौक जाऐंगे आप , उम्र है महज 8 वर्ष


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form