Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK: महिला एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, लगातार तीन जीत के साथ शीर्ष पर टीम इंडिया

 


Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK: महिला एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, लगातार तीन जीत के साथ शीर्ष पर टीम इंडिया


बांग्लादेश में महिला एशिया कप (Women Asia Cup) खेला जा रहा है। इसके 13वें मैच में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारतीय टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में टीम को जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान को तीन मैच में दो जीत और एक हार मिली। उसे थाइलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी। भारत पॉइंट्स टेबल में पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं।


पिछले मैचों में नए खिलाड़ियों को मौका देने के बावजूद आसान जीत दर्ज करने वाला भारत महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विजय अभियान जारी रखने के लिए मजबूत टीम के साथ उतरेगा।भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है, लेकिन इस साल इन दोनों टीमों के बीच जो दो मैच अभी तक खेले गए हैं, उनमें भारतीय टीम ने आसान जीत दर्ज की। भारत ने जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को आसानी से हराया था।

महिला एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान 07 अक्टूबर, 2022 (शुक्रवार) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा. IND-W बनाम PAK-W क्रिकेट मैच का निर्धारित समय भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:00 बजे है.

भारतीय महिला टीम (India Women Playing 11 vs Pakistan): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, एस मेघना, ऋचा घोष (w), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, किरण नवगीरे, राधा यादव, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।


पाकिस्तानी महिला टीम (Pakistan Women Playing 11 vs India): मुनीबा अली (w), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (c), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू, सिदरा नवाज, ऐमन अनवर, सादिया इकबाल, सदफ शमास।


India Vs Pakistan Live Streaming: कैसे देखें Free में?

Jio यूजर्स क्या करें- 


अगर आप जियो यूजर हैं तो आप एक प्लान को लेकर Disney+Hotstar को एक साल के लिए फ्री में ले सकते हैं. जियो 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लाता है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान के साथ Disney+Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. 


Airtel यूजर्स क्या करें-


अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो 399 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 2.5GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ आपको तीन महीने का Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.


Vi यूजर्स क्या करें-


अगर आप Vi यूजर हैं तो 499 रुपये वाला प्लान बेस्ट है. इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. रोज 2G डेटा दिया जाता है. साथ ही Disney+Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. वो भी पूरे साल भर के लिए.


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form