डीआईजी ने तीनों जनपदों के रेडियो शाखा प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के रेडियो शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण से परिचय प्राप्त किया गया।
परिक्षेत्र के जनपद बस्ती में इंटरचेंज रिपीटर लगाया गया है जिसके अंतर्गत 17 थानों में 28 चौकी व जनपद संतकबीरनगर में 9 थाने व 24 चौकी हैं और जनपद सिद्धार्थनगर में 21 थाने हैं, जिसमें 5 थाना बॉर्डर, 6 चौकी नेपाल बॉर्डर पर है जिसमें 20 कर्मचारी नियुक्त है। डीआईजी द्वारा सहायक रेडियो अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चौकी एवं थाना प्रभारी से संपर्क करके पता करें कि शैडो एरिया कौन है, उसकी व्यवस्था करें जिसकी आवश्यकता है उसका प्लान बनायें। परिक्षेत्र के जनपदों के सभी थानों पर वायरलेस सेट सुचारू रूप से कार्य करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
डीआईजी द्वारा परिक्षेत्र के सहायक रेडियो अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हैंड हेड सेट व स्टैटिक सेट जो मरम्मत योग्य हो मरम्मत करा लिया जाय यदि आवश्यकता हो तो वायरलेस सेट की कमी की पूर्ति हेतु रेडियो मुख्यालय से मांग पत्र प्रेषित किया जाय। जिस जनपद के थानों पर कम्युनिकेशन नही हो पा रहा हो तो उनके टावर को अपग्रेड करा लिया जाय। इस दौरान परिक्षेत्र के सहायक रेडियो अधिकारी मोहन लाल व तीनों जनपद में कार्यरत रेडियो शाखा के प्रभारी व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ-साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय के रेडियो शाखा के प्रभारी आर0एस0आई0 राजेन्द्र दूबे भी उपस्थित रहें।