आवासहीन दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास का मिलेगा लाभ, प्रस्ताव शासन को भेजा गया- डीएम
- डीएम ने आवास के लिए आवेदन करने आए तीन भाईयों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल भेट किया
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घोषणा के अनुसार जनपद में लगभग 1300 आवासहीन दिव्यांग व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिलाया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 1169 दिव्यांग व्यक्तियों के आवास का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को भेंज दिया गया है। शेष का सत्यापन कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कुदरहॉ ब्लाक के भकतूपुर गॉव के तीन नेत्रहीन दिव्यांग भाईयों को मुख्यमंत्री आवास दिलाने के लिए परियोजना निदेशक को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि तीनों भाई बालकेशर, विजय एंव किशनलाल पुत्र रामप्रसाद जनतादर्शन में जिलाधिकारी को आवास के लिए आवेदनपत्र देने आये थे। इन्होने बताया कि इनके चौथे भाई, जो पूरी तरह स्वस्थ है, ने अपना पक्का मकान बनवा लिया है। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को पात्रता का सत्यापन कराते हुए इनको आवास दिलाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उन्होने तीनों भाईयों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल भेट किया।
परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे दिव्यांग परिवार, जो आवासविहीन, कच्चे एवं जर्जर आवास में निवास कर रहे है, को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्रता सूची में शामिल किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी तथा डीडीओ को संयुक्त हस्ताक्षर से पात्र दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सभी 14 ब्लाक से 1135 दिव्यांग व्यक्तियो की सूची प्राप्त हुयी है, जिसमे से 849 अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 286 अनुसूचित जाति के व्यक्ति है। उन्होने आवासहीन दिव्यांगजन से अपील किया है कि वे अपना नाम पात्रता सूची में शामिल कराने के लिए संबंधित ब्लाक कार्यालय से सम्पर्क करें।
उन्होने बताया कि बहादुरपुर में 78, बनकटी में 143, बस्ती सदर में 65, दुबौलिया में 152, गौर में 51, हर्रैया में 97, कप्तानगंज में 33, कुदरहॉ में 196, परसरामपुर में 69, रामनगर में 0, रूधौली में 31, सल्टौआ में 85, सॉऊघाट में 32, विक्रमजोत में 103 दिव्यांग चिन्हित हुए है। उन्होने बताया कि दीपावली के अवसर पर प्रेसक्लब में आयोजित दिव्यांग दीपावली मिलन समारोह में 68 दिव्यांगों की सूची तैयार की गयी है, जिसके सत्यापन के लिए ब्लाक को भेजा गया है.