उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी पर चढ़कर मारपीट, तोड़फोड़ व लूट का मामला, अभियुक्त गिरफ्तार
UP/बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा थाना पुरानी बस्ती में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पाठक पुत्र रामानुज निवासी ग्राम सुनौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को उसके गांव सोनौरा से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
विदित हो की रात्रि में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी पर अभियुक्त सुनील कुमार पाठक एवं अन्य तीन द्वारा चढ़कर तोड़फोड़ मारपीट किया गया तथा स्कूल का ड्रोन कैमरा आदि लूट कर ले गए जिसके संबंध में थाना पुरानी बस्ती में मुकदमा पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 जगन्नाथ यादव द्वारा संपादित किया जा रहा था जिसमे पूर्व में 02 अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं लूटा गया ड्रोन कैमरा आदि बरामद किया गया था तथा अभियुक्त सुनील कुमार तभी से फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 जगन्नाथ यादव, हे0का0 ओमप्रकाश, हे0का0 महेश राय,का0 मनोज कुमार, का0 सत्येंद्र कुमार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती.