Basti News: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शतप्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का दिया निर्देश



जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शतप्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का दिया निर्देश 


बस्ती । आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 272349 गोल्डन कार्ड बन गये है, जो लक्ष्य 1119865 के सापेक्ष 24.32 प्रतिशत है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शतप्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि पंचायत सहायकों को भी प्रशिक्षण देकर गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे। उल्लेखनीय है कि 544 पंचायत सहायक की आईडी जनरेट करायी गयी है, जिसमें से 263 को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है। 

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सहज जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से गॉव में कैम्प आयोजित करें, जिसमें आशा एंव एएनएम लाभार्थी परिवारो को लाकर उनका गोल्डन कार्ड बनवायेंगी। इसके अलावा आरोग्य मेंला चौपाल कार्यक्रम में भी टीम भेंजकर गोल्डन कार्ड बनवाये। उल्लेखनीय है कि जनपद में प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अन्तर्गत 146921, अन्त्योदय कार्डधारक 88884 पंजीकृत श्रमिक 11706 तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना में 12166 कुल 259677 परिवार चिन्हित है। 

 राष्ट्रीय टीबी उनमूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कुल 5239 मरीज चिन्हित है, जिसमें से केवल 2952 को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। शेष के संबंध में बताया गया कि मरीजो के खाते नही मिल पाये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि टीबी उनमूलन के लिए तैनात ब्लाक एवं तहसील स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से मरीजो का बैंक खाता एकत्र करायें।

 जिला टीबी अस्पताल के अधीक्षक डा. ए.के. वर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल में एक भी स्टाफ नर्स नही है, जो भर्ती मरीजों की देख-भाल कर सकें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्टाफ नर्स तैनात करने का निर्देश दिया है। पुरूष जिला अस्पताल में पिछले कई महीनों से माइक्रोस्कोप खराब हो गया है, जिसके कारण मरीजो के स्पुट्म की जॉच नही हो पा रही है। माइक्रोस्कोप के लिए महानिदेशालय को डिमाण्ड भेजी गयी है। 

 बैठक में पिछले माह संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दसतक अभियान की उपलब्धियों के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी डा. आई.ए. असांरी ने विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि कुपोषण नियंत्रण के संबंध में 68 प्रतिशत आगनबांड़ी कार्यकत्रियों द्वारा परिवारों की काउंसलिंग पायी गयी। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। 

  बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। सीएसओ डा. आर.पी. मिश्रा ने आश्वस्त किया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रियता से कार्य करेंगे। बैठक में डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, सीएमएस डा. आलोक वर्मा, एसीएमओ डा. जय सिंह, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीआरओ नमिता शरण, यूनिसेफ की अनीता सिंह, डा. अजय, सुरेन्द्र शुक्ला, सुधीर यादव, अजय मिश्रा, एमओआईसी उपस्थित रहे।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form