पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में कार व मोबाइल की लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
-लूटी गयी कार दो मोबाइल व एक अवैध तमंचा किया गया बरामद
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम व प्रभारी एसओजी टीम बस्ती रोहित उपाध्याय मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में वादी ज्ञानेश सिंह की कार व मोबाइल को लूटने वाले दो अभियुक्तों में प्रतीक मौर्या पुत्र इन्द्रजीत मौर्या निवासी ग्राम कटरिया याकूबपुर थाना कोतवाली अकबरपुर, रामू कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी जोलहिया पोस्ट कटरिया याकूबपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर उ0प्र0 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान बेलाडे शुक्ल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी कार गाड़ी टोयोटा इटियास, एक अवैध तमन्चा 12 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस दो अदद लूटी गयी मोबाइल बरामद किया गया
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हरैया जनपद बस्ती पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा Arms Act पंजीकृत कर पूर्व में पंजीकृत लूट के मुकदमें में धारा 411 IPC की बढोत्तरी करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया बताते चलें वादी मुकदमा ज्ञानेश सिंह पुत्र माधव सिंह निवासी ग्रा0 मोहनपुर पो0 रसूलपुर (कुर्सी) थाना घुघटेर जिला बाराबंकी द्वारा थाना हरैया पर सूचना दिया कि मै वाहन इटियास गाड़ी का मालिक एंव ड्राइवर हूँ दो व्यक्ति जिसमे एक व्यक्ति अपना नाम राजेश कुमार बताकर लखनऊ से पड़रौना के लिए 10 रूपया प्रति किमी के हिसाब से टोयोटा इटियास गाड़ी बुक कराकर दोनो व्यक्ति गाडी मे बैठकर निकले थे उपरोक्त वाहन को मै ही चला रहा था। रास्ते मे बताए कि बभनान रोड से मौसा जी को लेना है जब हम लोग हर्रैया आए तो उन लोगो ने गाडी को मौसा जी को लेने के लिए बभनान रोड पर चलने को कहा कि बभनान रोड पर कुछ दूर लगभग चार किमी0 पर जाने पर दाहिने मुड़कर 100-150 मीटर दूर ले जाकर जबरदस्ती धमकी देकर तथा कट्टा दिखाकर मेरी गाड़ी व मेरे मोबाइल को छीन लिए तथा गाड़ी लेकर फरार हो गये।
इस सूचना पर थाना हरैया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था आज भोर में प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम कस्बा हरैया मे मौजूद थे कि प्रभारी एसओजी उ0नि0 रोहित कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम के साथ मिले, जिनसे आपस मे थाना क्षेत्र मे विगत दिनो हुई लूट की घटना के सम्बन्ध मे अनावरण हेतु विचार विमर्श किया जा रहा था कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि रात बभनान की तरफ जाने वाली रोड पर रात मे जिस इटियास गाड़ी एवं मोबाइल की लूट हुई थी वह लूटेरे उस लूटी हुई इटियास गाड़ी से रामजानकी मार्ग होते हुए विशेषरगंज से बेलाडे शुक्ल की तरफ आने वाले रोड से हाइवे की तरफ आने वाले है, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं।
टीम को देखकर भागने का किया था प्रयास
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हर्रैया पुलिस और एसओजी टीम ने बेलाडे शुक्ल गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पहले भागने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग से बचते हुए उन्हें टीम ने धर दबोचा। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उनकी पहचान अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कटरिया याकूबपुर निवासी प्रतीक मौर्या, रामू कुमार के रूप में हुई। उनके पास से लूटी गई इटियास कार, मोबाइल एवं तमंचा बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि उनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो फायर करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम प्रतीक मौर्या पुत्र इन्द्रजीत मौर्या उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कटरिया याकूबपुर, थाना अकबरपुर, जनपद अम्बेडकर नगर बताया। बात दे कि अभियुक्त गण द्वारा धोखे से किराये का वाहन बुक कराकर नेशनल हाइवे से दूरस्थ स्थान पर ले जाकर डरा धमकाकर वाहन एंव अन्य समान लूट लेना गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल बस्ती उ0नि0 शशिकांत जनपद बस्ती आदि शामिल रहे।