Basti News:अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रेलर ने रौंदा; तीनों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी इलाके के हंसउर गांव निवासी दीपक गौड़ (20) पुत्र मेहीलाल, रंजीत गौड़ (21) पुत्र मंगरू के अलावा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही बरहपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शिवाकांत मिश्र (25) पुत्र सुभाष चन्द्र एक ही बाइक से पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने अयोध्या जा रहे थे। हर्रैया थाने के बिजरा गांव के निकट अयोध्या की तरफ जा रहे ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया। बाइक ट्रेलर में फंस कर कुछ दूर तक घिसटती गई। इसके बाद चालक ट्रेलर खड़ा कर फरार हो गया।निरीक्षक शैलेष सिंह ने बताया कि ट्रेलर भी कब्जे में लिया गया है।
हादसा फोरलेन पर हर्रैया थाने के बिजरा गांव के पास गुरुवार रात करीब सवा नौ बजे हुआ। तीनों युवक बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हंसउर गांव के रहने वाले थे।पुलिस ने उन्हें सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।