भ्रष्टाचार से घिरे सदर प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने हाथ में गंगाजल लेकर खाया कसम, बागी प्रधानों को कहां तथाकथित प्रधान
उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती के सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग प्रधान संघ के बैनर का दुरूपयोग करते हुये ब्लाक में व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के तरह तरह आरोप लगा रहे हैं, जबकि वे संगठन के कोई पदाधिकारी नही हैं और न ही संघ का बैनर उपयोग करने का उन्हे अधिकार है। वे ऐसा करके विकास क्षेत्र में हो रहे तमाम विकास कार्यों में बेवजह व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख ने तथाकथ्ति प्रधानों के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। उन्होने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सामने आया तो प्रधान संघ पूरी एकजुटता के साथ उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगा और ग्राम प्रधानों के साथ खड़ा रहेगा और पूर्व में लड़ता रहा है। आज की बैठक में बड़ी संख्या में प्रधान शामिल हुये और सभी ने निराधार आरोपों की खिलाफत की।
प्रधान संघ के अध्यक्ष ने कहा प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जायेगी, जरूरत पड़ी तो एकजुटता से जवाब दिया जायेगा। प्रधान संघ के आग्रह पर बैठक में पहुंचे ब्लाक प्रमुख ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रधान की अनदेखी नही होगी। विकास सर्वोपरि है, सभी को साथ लेकर इसे धरातल पर उतारने का प्रयास होगा।