Bikaji Foods IPO: 3 नवंबर को मिलेगा कमाई का मौका, खुलेगा 881 करोड़ का आईपीओ,GMP देख निवेशक गदगद; जानें प्राइस बैंड



Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 75 रुपये है. इसका मतलब है कि स्टॉक के 375 रुपये पर लिस्टेड होने की संभावना है, जो आईपीओ मूल्य से 25 प्रतिशत अधिक है.

नई दिल्ली. भारत में तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 3 नवंबर यानी खुलेगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपये है. आईपीओ वॉच के मुताबिक, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 75 रुपये है. इसका मतलब यह है कि स्टॉक के 375 रुपये पर लिस्टेड होने की संभावना है, जो आईपीओ मूल्य से 25 प्रतिशत अधिक है. इश्यू साइज 881.22 करोड़ रुपये है.

आईपीओ 7 नवंबर को बंद होगा. शेयर 11 नवंबर को आवंटित किए जाएंगे और रिफंड की शुरुआत 14 नवंबर को की जाएगी. शेयरों को बीएसई और एनएसई पर 16 नवंबर को सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ आज खुला है.

क्या है जीएमपी (Bikaji Foods GMP) 

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी आज 73 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। पिछले दिनों के मुकाबले कंपनी का ग्रे मार्केट प्राइस घटा है। लेकिन इसके बावजूद पॉजिटिव ट्रेंड बरकरार है। जोकि एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा है। बता दें, कंपनी शेयर मार्केट में 16 नवबंर 2022 को लिस्ट हो सकती है। वहीं, निवेशकों को 11 नवबंर 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है।बीकाजी का इरादा IPO से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। ये सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत उपलब्ध रहेंगे। ऑफर फॉर सेल के तहत शिव रतन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, इंडिया 2020 महाराजा, इंटेंसिव सॉफ्टशेयर और आईआईएफएल ऑपरच्युनिटिज़ इस आईपीओ का हिस्सा होंगे।कंपनी ने आईपीओ का 50 प्रतिशत क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व रखा है। वहीं, 15 प्रतिशत NIIs और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है। आईपीओ के लिडिंग मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज़ इंटेंशिव फिस्कल सिक्योरिटीज़ और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी है। कंपनी एनएसई और बीएसई दोनों जगह लिस्ट होगी।

कम से कम कितना करना निवेश

बीकाजी फूड्स के आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयर है. एक खुदरा-व्यक्तिगत निवेशक 13 लॉट तक आवेदन कर सकता है (650 शेयर 195,000 रुपये खर्च करके खरीदते हैं). आईपीओ के एक लॉट के लिए आवेदन करने के लिए 15,000 रुपये खर्च करने होंगे.

बीकाजी फूड्स के आईपीओ में सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.93 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस इश्यू से कंपनी को कोई इनकम नहीं होगी. प्रमोटर्स में शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल दोनों 25-25 लाख शेयर बेचेंगे. इंडिया 2020 महाराजा (12,110,967 शेयर तक), इंटेंसिव सॉफ्टशेयर (50,000 शेयर तक), आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड (3,110,056 शेयर तक) शामिल हैं.


जानिए पूरी डिटेल

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक हैं. लिंक इनटाइम इंडिया आईपीओ का रजिस्ट्रार है. शेयरधारक ऑफ़र खर्च और उस पर प्रासंगिक करों को काटने के बाद ऑफ़र की संपूर्ण आय के हकदार होंगे. कंपनी को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.


फर्म सबसे बड़ी संगठित नमकीन स्नैक्स और मिठाई निर्माण और विपणन कंपनियों में से एक है. बीकाजी फूड्स की चार विनिर्माण ईकाइ हैं, जिनकी कुल विनिर्माण क्षमता 400 टीपीडी है, जो 300 उत्पादों जैसे भुजिया, नमकीन, पापड़, पश्चिमी स्नैक्स और कुकीज़ का उत्पादन करती है.

कंपनी के बारे में

बता दें कि कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी. इसे मूल रूप से शिवदीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था. 1993 में, कंपनी का नाम बदलकर बीकाजी फूड्स कर दिया गया था. अभी कंपनी की प्रेजेंस 23 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. वहीं नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्‍ट, अफ्रीका और एशिया पैसिफिक में 21 देशों में इसके प्रोडक्‍ट का निर्यात होता है.

कैसे हैं फाइनेंशियल

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के रेवेन्‍यू में FY22 में सालाना आधार पर 23 फीसदी ग्रोथ रही और यह 1,611 करोड़ रहा. जबकि मुनाफा इस दौरान 90.3 करोड़ से घटकर 76.03 करोड़ रहा. जून 2022 में समाप्‍त तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी बढ़कर 15.7 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्‍यू 26.5 फीसदी बढ़कर 419 करोड़ रहा.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form