बस्ती में धान खरीद में समस्या बताने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित; जानिए नम्बर
उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में धान खरीद के सफल संचालन के लिए जिले में कंट्रोल रूम स्थापित हो गया है। इस पर किसान समस्याएं व शिकायतों को बता सकते हैं। प्रशासन के मुताबिक, शिकायतों का समाधान कराया जाएगा।
किसान कंट्रोल रूम नंबर 7839565077 पर धान खरीद में आने वाली समस्याओं व शिकायतों को बता सकते हैं। जिले के 38 क्रय केंद्रों पर पहली नवंबर से धान खरीद शुरू करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। हालांकि, अभी धान की फसल तैयार न होने के कारण पहले दिन कोई किसान धान बेचने नहीं आया, लेकिन विभाग ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। और उस पर नियमित मौजूद रहने के लिए कर्मचारी भी तैनात कर दिया है।