सनसनीखेज वारदात का खुलासा, बहनोई के प्यार ने पति को ही उतरवा दिया मौत के घाट
बस्ती, उत्तर प्रदेश।बस्ती में गनेशपुर निवासी विनोद सोनी (44) की डूबने से मौत नहीं हुई थी बल्कि उसकी पत्नी ने ही साजिश कर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और 2 अन्य लोगों को गिरफ्तारी किया है। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त डिजायर कार बरामद की है।
गनेशपुर निवासी विनोद सोनी का 18 नवम्बर को छावनी थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव के पास सरयू नदी में शव मिला था। उसकी शिनाख्त उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर हुई थी। वह 14 नवम्बर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने 15 नवम्बर को वाल्टरगंज थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक के परिजनों के अनुसार 14 नवम्बर को वह घर से शहर जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था।
उत्तर प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने जहाँ तीन बच्चो की माँ ने अपने ही पति को चचेरे जीजा के प्रेम में पड़कर हत्या करा दिया, प्रेमी कोई और नहीं महिला का चचेरा बहनोई ही है, मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहाँ आरोपी गुड़िया प्रेम में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने किसी भी रिश्ते को रिश्ता नहीं समझा यहाँ तक कि अपने तीनो बच्चों के बारे में भी एक बार भी नहीं सोचा और पति की हत्या करवा डाली। मृतक के चचेरे जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले तो मृतक को खूब शराब पिलाई फिर उसे अयोध्या पुल से सरयू नदी में फेंक दिया, जहाँ मृतक विनोद की नशे में डूबने से मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण डूबने से ही बताया गया है, मामला तब जाकर खुला जब चारों की शराब पीते पचवस ढाबे की सीसी टीवी फुटेज पुलिस के हत्थे लगी, जिसमे अभियुक्त जगन्नाथ, विमलेश, राजन मृतक विनोद के साथ शराब के नशे मे कार में बैठते देखा, जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्ता गुड़िया सहित उसके प्रेमी जगन्नाथ व हत्या में शामिल दो अन्य विमलेश राजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है एवं नगद 6500रू भी बरामद किया गया। हम आपको बताते चले मृतक विनोद सोनी के पुत्र विनय सोनी ने अपने स्थानीय थाना वाल्टरगंज पर लिखित तहरीर दिया 14 तारीख की शाम को 5:00 उनके पिता विनोद सोनी घर से यह कहकर निकले थे कि कुछ सामान लेने बस्ती जा रहा हूं व जीजा जगन्नाथ से भी मिलना है उसके बाद घर वापस नहीं आए विनोद सोनी की मोटरसाइकिल कचहरी चौराहे पर मिली चौकी बहनोई जगन्नाथ कचहरी में काम करते थे 18 तारीख को विनोद सोनी की लास पानी में उतराती हुई सरयू नदी छावनी थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव के पास मे मिली थी, वहीं मृतक के भाई रह रहे हैं मुंबई मे घर आए और उन्होंने थाना वाल्टरगंज पर लिखित तहरीर दिया कि मेरे भाई विनोद की पत्नी गुड़िया का नाजायज संबंध उसके जीजा जगन्नाथ से हैं और उन्होंने ही मिलकर मेरे भाई को मौत के घाट उतार कर अब सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस आधार पर स्थानीय पुलिस एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए सर्विलांस टीम की मदद से विनोद सोनी के कातिलो तक पहुंच गई, और जब पूछताछ करना शुरू किया तो विनोद सोनी के कातिलों ने जुर्म को कबूल किया, बस्ती एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्या का खुलासा।