इस खास नंबर से मिलेगा चोरी हुआ फोन, जानें आसान तरीका

 

इस खास नंबर से मिलेगा चोरी हुआ फोन, जानें आसान तरीका

नई दिल्ली | आज हम जिस टाइम में जी रहे हैं, उसमें स्मार्टफोन का खो जाना बड़ा डरावना खयाल है. हमारे स्मार्टफोन में ही हमारी आधी दुनिया बसी हुई है. ऐसे में प्रिकॉशन लेना जरूरी हो जाता है कि हम इसे सिक्योर रखें. क्या आपको पता है कि अगर आपका फोन खो भी जाता है तो भी आप इसे ट्रैक कर सकते हैं?

मोबाइल फोन चोरी हो जाने के कारण बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। फोन चोरी होने से उसके गलत इस्तेमाल होने की आशंका काफी बढ़ जाती है। आमतौर पर चोरी हुए फोन को खोजना काफी मुश्किल होता है। यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना सिम कार्ड, इंटरनेट ऐक्सेस और जीपीएस लोकेशन अपने चोरी हुए फोन को ढूंढ पाएंगे। इसके लिए आपको केवल IMEI नंबर की जरूरत पड़ेगी।



रिटेल बॉक्स पर होता है IMEI नंबर

चोरी हुए फोन का IMEI नंबर आपको रिटेल बॉक्स पर मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिल जाएगा। IMEI नंबर को 15 अंको का होता है जो एक बार कोड के ऊपर लिखा होता है।

IMEI फोन ट्रैकर आप आएगा काम

IMEI नंबर मालूम चलने के बाद आप अपने फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में एक IMEI फोन ट्रैकर ऐप को इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप पुलिस में अपने चोरी हुए फोन की शिकायत करा सकते हैं, जिसके बाद आपके फोन को ट्रैक करने का काम पुलिस भी करना शुरू कर देती है।

IMEI नंबर के साथ खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे (How to Find a Lost or Stolen Phone Using IMEI Number)


स्टेप 1:
अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको सबसे पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी होगी. रिपोर्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर रखें.

स्टेप 2:
इसके बाद अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी करने को कहें. जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक करने की रिक्वेट डालेंगे तो आपको इसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा. जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक कराएंगे तो इससे आप अपना फोन तो ट्रैक नहीं कर पाएंगे, लेकिन इससे आपका फोन पूरी तरह से यूजलेस हो जाएगा, जिससे कि इसका कोई और गलत फायदा न उठा सके. 

स्टेप 3:
आपको इस लिंक पर जाकर अपना IMEI ब्लॉक कराने की रिक्वेस्ट डालनी होगी- ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp. इसके साथ ही आपको अपनी पुलिस रिपोर्ट, आईडी प्रूफ, परचेज इन्वॉइस और मांगे गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. 

स्टेप 4:
जो नंबर आप डालेंगे, उसपर आपको OTP मिलेगा. यह वही नंबर होना चाहिए, जो फोन खोने से पहले एक्टिव था.

स्टेप 5:
इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी. अगर आपको फिर कभी IMEI नंबर को अनब्लॉक कराने की जरूरत पड़ी तो आप इस आईडी से स्टेटस चेक कर सकते हैं. 


क्या है IMEI नंबर?

IMEI (इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) है जो किसी भी फोन में 15 अंकों वाली एक संख्या होती है। यह फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है और इसे बदला नहीं जा सकता। जब भी नया फोन खरीदें तो बॉक्स और डिवाइस के IMEI नंबर को चेक करें और उसे कहीं नोट करके रख लें।

पुलिस ऐसे करती है IMEI नंबर को ट्रैक

हर फोन का IMEI नंबर अलग होता है। इसी नंबर के जरिए पुलिस चोरी या गुम हुए फोन को ट्रैक करती है। चोरी हुए फोन में अगर दूसरा सिम लगा है, तो भी इसे IMEI नंबर से ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि चोरी हुए फोन में लगे दूसरे सिम को कम से कम एक बार कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाए। कॉल होते ही पुलिस के IMEI नंबर की मदद से फोन के सबसे नजदीकी फोन टॉवर को ट्रैक करने में मदद मिलती है।

क्या चोर बदल सकते हैं IMEI नंबर?

चोरों के लिए कोई काम मुश्किल नहीं है। ये चोर चुराए गए मोबाइल फोन के IMEI को 'फ्लैशर' नाम के एक डिवाइस के चेंज कर देते हैं। यह एक साधारण टेक्नॉलजी वाला डिवाइस है जिससे हैंडसेट को कंप्यूटर से कनेक्ट करके IMEI नंबर को बदला जाता है। IMEI नंबर के मॉडिफाई होने के बाद चोरी हुए फोन को खोजना काफी मुश्किल हो जाता है।

क्या IMEI को ब्लॉक किया जा सकता है?

अगर आप IMEI नंबर ब्लॉक करते हैं, तो उसी वक्त को फोन ब्लैकलिस्ट हो जाता है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। आमतौर पर फोन के IMEI को इसलिए ब्लॉक किया जाता है कि ताकि उसका गलत इस्तेमाल न हो सके। फोन वापस मिलने की स्थिती में लीगल तरीके से ब्लैकलिस्टेड IMEI नंबर को लीगली अनब्लॉक भी कराया जा सकता है।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form