उत्तर प्रदेश में देवरिया के खुखुंदू क्षेत्र के शेरवां बभनौली मोड़ के समीप बुधवार को बोलेरो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी । इस टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार एक व्यक्ति बोेलेरा में फंस गया था, जो गाड़ी के साथ घसीटते हुए काफी दूर तक गया। टायर ब्रस्ट होने के बाद चालक भागने की फिराक में था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, शेरवां बभनौली गांव के रहने वाले मदन यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे। बुधवार शाम वह बाइक से भवानी छापर के रहने वाले राम आधार विश्वकर्मा को लेकर अपने घर जा रहे थे। देवरिया-सलेमपुर हाइवे पर गांव के समीप देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर तेज होने से बाइक सवार राम आधार पहिए में फंस गए और मदन कुछ दूरी पर गिर गए। आगे जाने पर बोलेरो का पहिया ब्रस्ट हो गया। चालक बोलेरो छोड़ भागने लगा । ग्रामीणों ने इसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष गोेपाल प्रसाद ने बताया कि बोलेरा की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।