PPS officers Promoted: उत्‍तर प्रदेश में PPS से IPS बने 30 अफसर, जानिए किन नामों पर लगी मुहर

PPS officers Promoted: उत्‍तर प्रदेश में PPS से IPS बने 30 अफसर, जानिए किन नामों पर लगी मुहर


लखनऊ: यूपी को 30 आईपीएस अफसर मिले हैं। बीते 7 अक्टूबर को विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक हुई थी। प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के 30 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति मिली थी। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।7 अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों की अगुवाई में हुई डीपीसी में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र व डीजीपी डा. डीएस चौहान भी मौजूद रहे थे।

 श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुर्रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशवा चंद गोस्वामी समेत 30 पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें आईपीएस बना दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 1992 और 1993 बैच के पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस पर पदोन्नति मिली है।

जिन 30 पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है, उस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रवण कुमार सिंह का है, जिन्हें पीपीएस से आईपीएस पर प्रमोट किया गया है। साथ ही सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुर्रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशवा चंद गोस्वामी, ओमवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पीपीएस अधिकारी रहे राजेश कुमार यादव, बबिता साहू, लाल साहब यादव, राज धारी चौरसिया, विनोद कुमार भी आईपीएस बन गए हैं।


वहीं, इसी क्रम में पीपीएस ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दया राम, गिरिजेश कुमार, प्रेम चंद, डॉ. भीम प्रिया अशोक, संजय कुमार भी अब आईपीएस बन गए हैं। दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, ब्रजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार राय, शिवाजी, अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह का भी आईपीएस के पद पर प्रमोशन हो गया है। अक्टूबर में इसको लेकर बैठक हुई थी, जिसमें 30 पीपीएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान किए जाने पर सहमति बनी थी।

विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में एएसपी अमित मिश्रा व संजय कुमार यादव के लिफाफे बंद रहे। 1989 बैच के पीपीएस अधिकारी अमित मिश्रा का लिफाफा पांच वर्ष से बंद है। उनके विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में जांच प्रचलित है।


इसके अलावा 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी संजय कुमार यादव को बीते दिनों भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किया गया था। एएसपी संजय यादव के छोटे भाई आइआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी डा.शशांक यादव को एक वर्ष पहले राजस्थान की एंटी करप्शन ब्रांच ने घूस की रकम के साथ पकड़ा था। शशांक की स्कार्पियो से 16.32 लाख रुपये मिले थे। इसी मामले में पाया गया था कि स्कार्पियो संजय यादव की बेनामी संपत्ति थी।



इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन

1-श्रवण कुमार सिंह 

2- सर्वानंद सिंह यादव  

3-हफीजुर्रहमान 

4-रमेश प्रसाद गुप्ता 

5-केशव चंद गोस्वामी 

6-ओमवीर सिंह 

7-राजेश कुमार यादव  

8-बबीता साहू 

9-लाल साहब यादव 

10-राजधारी चौरसिया 

11-विनोद कुमार 

12-ओम प्रकाश यादव 

13-महात्मा प्रसाद 

14-प्रबल प्रताप सिंह 

15-राजेश कुमार 

16-दयाराम 

17-गिरिजेश कुमार 

18-प्रेमचंद 

19-डॉ.भीमप्रिय अशोक 

20-संजय कुमार 

21-दिनेश कुमार सिंह 

22-चंद्र प्रकाश शुक्ला 

23-बृजेश कुमार मिश्रा 

24-आशुतोष शुक्ला 

25-बृजेश कुमार श्रीवास्तव 

26-शैलेंद्र कुमार राय 

27-शिवाजी 

28-अरविंद मिश्रा 

29-आदित्य कुमार शुक्ला  

30-अनिल कुमार सिंह

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form