हैलो! मैं सुरिता चौहान बोल रही हूं। दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के नजदीक बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचा दिखाकर लूटपाट की। जल्दी पहुंचे। लुटेरे औरैया की ओर भागे हैं। यह सूचना मिलते ही संबंधित थाना और चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई करने लगी।
उत्तर प्रदेश/औरैया : गुरुवार को महकमी की मुस्तैदी को जांचने के लिए पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने एक नाटक रचा। उन्होंने अपनी पहचान छिपाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम और 112 डायल पर कॉल कर सूचना दी कि हैलो! मैं सुरिता चौहान बोल रही हूं। दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के नजदीक बाइक सवार दो लुटेरों ने तमंचा दिखाकर लूटपाट की। जल्दी पहुंचे। लुटेरे औरैया की ओर भागे हैं। यह सूचना मिलते ही संबंधित थाना और चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई करने लगी। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि यह IPS अधिकारी चारू निगम का चेकिंग का तरीका था तो पुलिसकर्मियों के चेहरे का रंग बदल गया। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
औरैया पुलिस ने गुरुवार, 3 नवंबर को यह वीडियो साझा करते हुए बताया- जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल 112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 31 हजार व्यूज और 1200 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
लोगों ने किया महिला अधिकारी को सैल्यूट
यहां देखें वायरल वीडियो...
अब इस वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. लोग कह रहे हैं कि हमारे यहां तो इसे एक्टिंग कहते हैं.' किसी ने कह कि 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का.' एक यूजर ने लिखा, ‘यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी भी ख़राब नहीं है कि तीसरे दर्जे की स्क्रिप्ट और उससे भी बुरा शूट व एडिट से भरोसा दिलाने की कोशिश की जाए. आज पुलिस रिफॉर्म और उच्च श्रेणी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता है, ना कि ऐक्टिंग की.’