कर्नाटक में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक उम्मीदवार के हॉल टिकट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की एडल्ट फोटो छपी दिखाई है. अब शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच करने के लिए कहा.
Sunny Leone on Admit Card: कर्नाटक में छह नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2022) के एक कैंडिडेट के हॉल टिकट पर बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी की बोल्ड तस्वीर छपी हुई थी. एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमा ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंची तो गड़बड़ी का पता चला:6 नवंबर को हुई परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थी रूद्रप्पा कॉलेज में अपने सेंटर पर परीक्षा देने पहुंची। उसने जब पवेश पत्र दिखाया तो उस पर सनी लियोन की तस्वीर छपी थी। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने साइबर क्राइम पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस में हुई शिकायत दर्ज
यह गड़बड़ रुद्रप्पा कॉलेज में तब सामने आयी जब एक कैंडिडेट ने अदाकार की तस्वीर वाला अपना हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, इम्तिहान के लिए ऑनलाइन अपलाई करते वक्त तस्वीर अपलोड होने के वक्त यह गड़बड़ी हुई होगी.
कोई और नहीं कर सकता छेड़छाड़
कैंडिडेट ने कहा कि उसने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा था बल्कि दूसरे लोगों को उसके लिए भरने को कहा था. शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके लिए ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ दिया जाता है जो खासतौर से अभ्यर्थी के पास ही होता है. इससे कोई और इससे छेड़छाड़ नहीं कर सकता.
महकमा ने दी सफाई
एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि उसके इम्तेहान के लिए हॉल टिकट बनाने में कोई रोल नहीं होता क्योंकि यह केवल कैंडिडेट करता है. जन निर्देश विभाग ने अपनी सफाई में कहा, "मीडिया इस मुद्दे पर जो भी दिखाए लेकिन इसमें डिपार्टमेंट में कोई रोल नहीं है. फिर भी हमने पुलिस से मामले की जांच करने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है."