Video:लड़की ने एक साथ बनाई 15 महान हस्तियों की तस्वीरें, आनंद महिंद्रा क्या बोले- जानिए



 उत्तर प्रदेश में बदायूं की मिट्टी में हुनर की भरमार है। यहां एक गरीब परिवार की बेटी नूरजहां का हुनर अद्वितीय है। उसने एक साथ 15 महापुरुषों की पेंटिंग बनाई तो हर कोई उसकी इस प्रतिभा का मुरीद हो गया। उनका हुनर सोशल मीडिया पर इस हद तक छा गया कि महिंद्रा ग्रुप के एमडी आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हो गए।

 क्या ये संभव है कि कोई व्यक्ति एक बार में 15 अलग-अलग व्यक्तियों के पोट्रेट पेंट कर सके. खैर असंभव को संभव करने वाले भारत देश में कई उदाहरण मौजूद हैं. ऐसे में एक लड़की का वीडियो वायरल है जिसने देश के 15 महापुरुषों के चित्र हूबहू एक साथ एक बार में बनाए हैं. खुद आनंद महिंद्रा ने उसके लिए लोगों से मदद करने के लिए कहा है.

भारत में एक से बढ़कर एक कारनामे करने वालों की कोई कमी नहीं है. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है, जिसमें एक लड़की ने देश की 15 महान विभूतियों के चित्र बनाए हैं.


अब आप कहेंगे कि इसमें ऐसा क्या अनोखा कारनामा, तो रुकिये जरा! दरअसल इस वीडियो में लड़की बांस की डंडियों से एक मल्टीब्रश डिजाइन करती है. फिर एक ही समय में यानी एक ही बार में 15 अलग-अलग विभूतियों की तस्वीर बनाती है.


गांधी से लेकर पटेल तक के चित्र

अलग-अलग रंग के पेन से बने इन पोट्रेट को वीडियो में दिखने वाली लड़की ने सिर्फ एक हाथ से बनाया है. इसमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्वामी विवेकानंद, सरदार पटले से लेकर कई अन्य महान विभूतियों के चित्र हैं.

आनंद महिंद्रा ने जताया आश्चर्य



आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बढ़िया पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा कि ये संभव कैसे है? साफ तौर पर ये लड़की एक प्रतिभावान कलाकार है. लेकिन एक बार में 15 पोट्रेट एक साथ बनाना किसी कला से बढ़कर है, ये अद्भुत है.उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस लड़की के आसपास का हो, वो इस वीडियो की पुष्टि कर सकता है. अगर ये सही है, तो इस लड़की को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. उन्हें इसे स्कॉलरशिप देकर खुशी होगी. और वह अन्य तरीकों से भी उसकी मदद करेंगे.

Video:



एक साल अभ्यास और दो माह लगे बनाने में

नूरजहां बताती हैं कि उनको बचपन से ही कला का शौक रहा है। बताया कि यूट्यूब पर उन्होंने एक कलाकार को ऐसे ही चित्र बनाते देखा था, तभी से उन्होंने ठान ली थी कि ऐसा वह भी करके दिखाएंगी। इसके बाद उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया। इंडियन आर्ट फेडरेशन के फेसबुक पेज संचालक अजय मीणा से वह काफी प्रभावित रहीं। अजय ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया। एक साल के अभ्यास के बाद तकरीबन दो महीने में यह चित्र बनकर तैयार हुआ। उनका कहना है कि उनका सपना एक बेहद उम्दा कलाकार बनने का है।


शुक्रवार को वायरल हुआ वीडियो तो घर पर लग गई भीड़

नूरजहां का एक साथ 15 चित्र बनाता हुआ यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके घर आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। सभी ने तारीफ की और उसके हुनर को सराहा। उसके वीडियो पर लाइक करने वालों की संख्या भी यकायक बढ़ गई है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form