World dirtiest man: 94 साल में मर गया दुनिया का सबसे गंदा आदमी, अजीब था उसका जीवन,अब इस भारतीय के नाम आ सकता है 'रिकॉर्ड'

 


ईरान के अमौ हाजी की 94 साल में मौत हो गई. वह दुनिया का सबसे गंदा आदमी था, वह 50 साल तक नहाया नहीं था. उसका जीवन भी कुछ अजीब सा था. उसे हमेशा ये डर रहता था कि वह नहाएगा तो बीमार हो जाएगा और मर जाएगा.

World dirtiest man Amou Haji:अब तो ठंड का मौसम आने वाला है और जाहिर सी बात है कि इस मौसम में बहुत से लोग कई दिनों बाद नहाते हैं. लोगों की रोज-रोज नहाने वाली आदत तो इस मौसम में छूट ही जाती है, क्योंकि ठंड ही इतनी होती है कि लोगों की नहाने की इच्छाएं ही मर जाती हैं. नहाकर कौन कंपकंपी शरीर में ले, यह सोचकर लोग जानबूझकर नहाना स्किप कर देते हैं. हालांकि आमतौर पर लोग 2-4 दिन या बहुत हुआ तो 10-15 दिन तक नहीं नहाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक व्यक्ति ऐसा भी था, जो 10-15 दिन नहीं बल्कि 67 साल से नहाया ही नहीं था और उसके साथ अब हादसा ये हुआ कि जैसे ही वो नहाया, उसकी मौत हो गई.

ईरान के अमौ हाजी (Amou Haji) का निधन हो गया है। उनकी पहचान दुनिया के 'सबसे गंदे आदमी' (World dirtiest man Amou Haji) के तौर पर थी. रिपोर्टों के अनुसार 60 साल बाद नहाने की वजह से वे बीमार हो गए थे। जिसके कारण रविवार यानी 23 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई है। हाजी साउथ ईरान के डेगाह गांव में रहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक हाजी बीमार पड़ने के डर से स्नान नहीं करते थे. उनका मानना था कि साबुन और पानी का ज्यादा इस्तेमाल उन्हें बीमार कर सकता है. पिछले दिनों उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें जबरदस्ती नहला दिया था. इसके कुछ दिनों बाद ही अमौ हाजी की मौत की खबर आई.

दुनिया के सबसे गंदे आदमी का अनौपचारिक रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले ईरानी व्यक्ति की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 94 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। वह पिछले 50 सालों से नहीं नहाया था इसीलिए उसे "दुनिया का सबसे गंदा आदमी" कहा जाता था। "दुनिया का सबसे गंदा आदमी" कहे जाने वाले इस व्यक्ति का नाम अमौ हाजी (Amou Haji) बताया जा रहा है। 

रिपोर्टों में कहा गया है कि अमौ हाजी को डर था कि अगर वह नहाएगा तो उसे इंफेक्शन हो जाएगा इसलिए उसने नहाना छोड़ दिया था। अमौ हाजी दक्षिणी फार्स प्रांत के देजगाह गाँव में अकेले रहते थे। IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है साल 2013 में इस व्यक्ति के ऊपर 'द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी' नाम की एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी। डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि अमौ हाजी अपना जीवन किस प्रकार जीते हैं। 

अमौ हाजी को क्यों कहा गया दुनिया का सबसे गंदा आदमी

IRNA एजेंसी ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा कि हाजी ने "बीमार होने" के डर से नहाने से परहेज किया था। लेकिन "पहली बार कुछ महीने पहले, ग्रामीण उसे नहाने के लिए बाथरूम में ले गए थे।" ग्रामीणों ने कहा कि वे "अपनी युवावस्था में लगे कुछ सदमों" से उबर नहीं पाए जिसके कारण उन्होंने नहाने से इनकार कर दिया। 2014 में, तेहरान टाइम्स ने बताया कि हाजी सड़क किनारे मरने वाले जानवरों को खाते थे, जानवरों के मल से भरे पाइप से धूम्रपान करते थे। उनका मानना ​​था कि स्वच्छता उन्हें बीमार कर देगी। 



अमौ हाजी पर बन चुकी है डॉक्यूमेंट्री 

बताते चलें कि साल 2013 अमौ हाजी की जिंदगी पर आधारित शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी' भी बनाई गई थी. उनके निधन से कुछ महीने पहले एक रिपोर्ट छपी थी कि Amou Haji हमेशा नहाने का बहाना ढूंढता था. बाद में वह बिना नहाए रहने लगे. कुछ महीने पहले गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें जबरदस्ती नहलाया था. जिसके बाद से ही उन्हें स्वस्थ्य संबंधी परेशानी शुरू हो गई थी. 

हाजी की मृत्यु के बाद, अब यह अनौपचारिक रिकॉर्ड एक भारतीय व्यक्ति के पास जा सकता है, जिसने अपने जीवन के अधिकांश समय तक स्नान नहीं किया। 2009 में हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पवित्र शहर वाराणसी के बाहर एक गांव के कैलाश "कलाऊ" सिंह ने "देश के सामने आने वाली सभी समस्याओं" को समाप्त करने के प्रयास में 30 वर्षों से अधिक समय तक नहाया नहीं। कलाऊ सिंह हर शाम आग जलाकर धूम्रपान करता था। कलाऊ एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव की भी पूजा करता था।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form