यूपी के जिले कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक संग हैदराबाद में उसके साथ पहले दुष्क्रम किया, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पटाखा फोड़ा घटना की जानकारी होने पर युवक की मां ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग करी है। युवक के प्राइवेट पार्ट में पटाखा जलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया भी वायरल हो रहा है।
कुशीनगर के विशुनपुरा क्षेत्र के एक गांव का युवक तीन माह पूर्व अपने गांव के ही युवक के साथ हैदराबाद कमाने गया था। वहां वह जीएम डब्ल्यू कंट्रीट प्लांट नेशनल हाईवे रोड मीरचंद चेकपोस्ट थाना गंडी मौसम में कार्य करने लगा। कुछ दिनों के बाद उसने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसे साथ ले जाने वाला गांव का युवक रोजाना कुकर्म करता है। दिवाली के दिन वह कमरे पर था। तभी युवक और उसके अन्य साथियों ने उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में पटाखा फोड़ दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। युवक के साथ हैवानियत करने वाले साथियों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो वायरल होने पर पूरे क्षेत्र को इसकी जानकारी हो गई। सोमवार शाम युवक की मां विशुनपुरा थाना पहुंचीं। मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घटना तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद में किसी कंक्रीट फैक्ट्री परिसर की बताई जा रही है। वीडियो के आधार पर पीड़ित किशोर के पिता ने विशुनपुरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर के मुताबिक उसका 17 वर्षीय इकलौता बेटा तीन माह पहले गांव तथा पड़ोस के गांव के कुछ युवकों के साथ मजदूरी करने हैदराबाद गया था। वहां साथ गए दबंग युवकों ने उसके साथ कई बार कुकर्म किया। फोन पर बातचीत के दौरान उसे धमकाकर सब ठीक ठाक होने की बात कहवा दी जाती थी।
दीपावली के दिन दबंग युवकों ने किशोर के गुप्तांग में पटाखा लगाकर आग लगा दी। इसमें उसका पुत्र घायल भी हो गया। इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने ही इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो देखने के बाद परिवारीजनों ने कई बार अपने लड़के से बात करने की कोशिश की। लेकिन उसका मोबाइल भी आरोपियों ने छीनकर अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित के पिता ने विशुनपुरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। परेशान परिजनों का कहना है कि किशोर अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। परिवार बेहद गरीब है, इसीलिए रोजी रोजगार के लिए उसे बाहर जाने दिया गया।
उधर, गांव के ही कुछ युवकों ने वायरल वीडियो को पुलिस के आला अधिकारियों को भी ट्वीट कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही हैदराबाद जिले के संबंधित थाने को मामले की सूचना दी है और वीडियो व तहरीर भेजकर किशोर को बरामद करने व आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष विशुनपुरा महेंद्र प्रजापति ने बताया कि पीड़ित की लोकेशन ट्रेस करने के बाद हैदराबाद जिले की संबंधित थाने की पुलिस को पूरे मामले व पीड़ित पिता की तहरीर से अवगत करा दिया गया है। उक्त युवक एक कंक्रीट फैक्ट्री के परिसर में रहते हैं, ऐसी जानकारी मिली है। वहां की पुलिस ने जल्द ही पीड़ित को बरामद करने व अग्रिम कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
हैदराबाद के वायरल वीडियो में हैवानियत करते दिखाई दे रहे युवक लोगों के मुताबिक पीड़ित के गांव तथा पड़ोस के गांव के ही हैं। माना जा रहा है कि विशुनपुरा पुलिस अधिकारी व टीम उनकी पहचान के आधार पर उनके घरवालों से भी जल्द पूछताछ कर सकती है।
एसओ रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि…
इस घटना में विशुनपुरा एसओ रामचंद्र प्रजापति ने बताया कि घटना के बारे में हैदराबाद की पुलिस को जानकारी दी गई है घटनास्थल के एसओ पी रमना रेड्डी को अवगत करा दिया गया है इसके अलावा उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।