बस्ती: चोरी करके प्रेमिका पर खर्च किए 3 करोड़ रुपए, जानिए फिर क्या हुआ



बस्ती में पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए ATM बदलकर रुपयों की चोरी (Theft of three crore rupees in Basti) करता था.


बस्ती: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में पुलिस ने ठग गिरोह का भांडाफोड़ किया है. गिरोह के सरगना बजरंग बहादुर सिंह को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी बजरंग बहादुर अपने साथियों राजेश सिंह और नरसिंह के साथ मिलकर कई राज्यों में ATM बदल कर धोखाधड़ी (Theft of money by changing ATM in Basti) करता था.


पुलिस के अनुसार, बजरंग बहादुर अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए एटीएम से पैसे की चोरी (Swindler of three crore rupees arrested in Basti) करता था. गर्लफ्रेंड को शानदार लग्जरी कार में घुमाता था. इस शातिर ठग को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. मुखबिर की सूचना पर बस्ती के थाना प्रभारी निरीक्षक छावनी दुर्गेश पांडे, पुलिस चौकी विक्रमजोत प्रभारी दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा, क्राइम ब्रांच की एसओजी टीम के प्रभारी रोहित उपाध्याय ने टीम गठित की. इस संयुक्त टीम ने हनुमान गंज के पास से आरोपी बजरंग बहादुर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इसके अन्य दो साथियों की तलाश में जुट गई है.आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक टाटा सफारी, एक तमंचा और 1950 रुपये नगद बरामद किए है. क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि शातिर ठगों का एक गैंग बस्ती में सक्रिय था. जिसकी पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी करमचंद पुर थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ से हुई है.



एटीएम से पैसा निकालने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़ने की प्लानिंग की. मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा सफारी कार अमारी बाजार से विक्रमजोत की तरफ आ रही है. उस कार का नंबर प्लेट टूटा हुआ है और संदिग्ध व्यक्ति कार में बैठा हुआ है. पुलिस ने चेकिंग के लिए उस कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, आरोपी ने कार को रोका नहीं और तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की. वहीं, कार पूरी तरह से मुड़ नहीं पाई. इसलिए, आरोपी कार से उतर कर पीछे भागने लगा. पुलिस ने भी पीछे दौड़कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने 16 अगस्त को ATM बदल कर रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की है।


इस तरह करता है अपराध

पूछताछ में पता चला कि बजरंग बहादुर काफी शातिर दिमाग अपराधी है। यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों में जाकर एटीएम से रुपये निकाल चुका है। इसका पूरा गिरोह है, जिसका सरगना यही है। पुलिस के मुताबिक, बीए पास शातिर प्रतापगढ़ में एक होटल में 12 हजार रुपये महीने की नौकरी करता था। इस बीच उसे पता चला कि गांव का एक युवक बिहार से एटीएम खाली करने का तरीका सीख कर आया है।

बिहार जाकर 40 हजार में बनवाया विशेष चिमटा

बजरंग ने बताया कि उसने उससे संपर्क किया और उस औजार (खास तरीके का चिमटा) के बारे में जानकारी लिया, जिससे एटीएम के कैश बॉक्स से रुपये निकालता था। बिहार जाकर 40 हजार रुपये में उसने वह चिमटा बनवाया। यह चिमटा केवल पुराने एटीएम में ही काम करता था। ऐसे में उसने ऐसे एटीएम की खोज में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई प्रांत तक की दौड़ लगाई। अब तक वह करोड़ों रुपये इस तरह निकाल चुका है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form