3 साल से लिव इन में था "फिरोज़" शादी से मुकरा तो "प्रीति" ने सूटकेस में पैक कर दी थी बॉडी...!!

 


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है दरअसल यहां पर फिरोज सलमानी करीब 3 साल से प्रीति शर्मा के साथ लिव-इन में रह हां लेकिन जब शादी करने का समय आ गया तो वह अपनी बात से ही मुकर गया ऐसे में प्रीति शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उस्तरे से उनका ग ला ही का ट दिया! बता दें कि यह पूरा मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है!


वहीं अब पुलिस ने रविवार की रात प्रीति शर्मा को हिरासत में ले लिया है वह फिरोज सलमानी की बॉडी को सूटकेस में डालकर उसको ठिकाने लगाने के लिए ऑटो से निकली हुई थी लेकिन पुलिस के द्वारा पकड़ी गई है हालांकि इस पूरे मामले की वजह को लेकर फिलहाल तो पुलिस खुल कर भी कुछ नहीं कह रही है और वह उन परिस्थितियों की पड़ताल भी कर रही हैं जिसकी वजह से इस पूरे मामले को अंजाम दिया गया है!


वही इस मामले को लेकर अब गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ने खुलकर बताया है कि कल रात टीला मोड़ पुलिस गश्त पर थी और उसी दौरान एक महिला के सूटकेस की जांच भी की गई और उसमें एक लाश मिली है!

वही पूछताछ के दौरान महिला ने बताया है कि वह मृतक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी! पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं वहीं मृतक के परिवार वालों को सूचना भी दे दी गई है और महिला के साथ मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी! वहीं इस पूरे मौके पर पुलिस की फील्ड यूनिट भी भेजी गई है और अभी जांच प्राथमिक चरण में आई हुई है! लिहाजा ह त्या की वजह को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता!





लिव-इन-पार्टनर फिरोज हत्याकांड में नया मोड़: तीन साल...तीन शादी, कातिल हसीना प्रीति पर चौंकाने वाला खुलासा


गाजियाबाद के साहिबाबाद के तुलसी निकेतन में छह अगस्त को उस्तरे से गला रेतकर लिव-इन-पार्टनर फिरोज की हत्या करने की आरोपी प्रीति 2015 से 2017 तक तीन साल में तीन शादियां कर चुकी थी। वह एक शादी करती और कुछ दिन बाद पति को छोड़ देती। इसी तरह तीन पति छोड़ दिए थे। फिरोज के परिजनों का तो यहां तक दावा है कि वह धर्म परिवर्तन करके रुखसार बनने के बाद उससे भी निकाह कर चुकी थी। इसी दावे से पुलिस का माथा ठनक गया है। प्रीति ने हत्या की वजह फिरोज का शादी से इनकार बताई थी। अगर शादी हो चुकी थी तो हत्या के पीछे कुछ और कहानी हो सकती है जो उसने नहीं बताई। इसी को जानने के लिए पुलिस जेल में जाकर उससे पूछताछ करेगी। पुलिस का यह भी मानना है कि जैसे वह तीन पतियों को छोड़ चुकी थी, वैसे ही अगर फिरोज शादी के लिए राजी नहीं हो रहा था तो वह उसे छोड़कर जा सकती थी।

उसकी बातों पर शक इसलिए भी गहरा रहा है कि उसने पकड़े जाते ही हत्या की वजह बगैर कोई सवाल किए बता दी थी। अब लग रहा है कि उसने पहले से सोच रखा था कि अगर पकड़ी गई तो पुलिस को क्या बताना है? पुलिस अधिकारियों ने सहारनपुर पुलिस से संपर्क कर उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा है। वह लंबे समय सहारनपुर के कुतुबशेर में नानी के पास रही है। उसका असली नाम नोनिता है। माता-पिता की मृत्यु के बाद नानी के पास रही थी।

पहली शादी
2015 में अपनी मर्जी से सहारनपुर के कुतुबशेर के जनता फ्लैट के निवासी संजय गुप्ता से शादी की। परिजन इसके विरोध में थे। एक साल बाद उसे छोड़ दिया।

दूसरी शादी
2016 में दिल्ली के नंदननगरी में रहने वाले किशन से उसकी नजदीकियां बन गईं। दोनों ने शादी कर ली। यह रिश्ता एक साल ही चला। इसके बाद उसने किशन को छोड़ दिया। तब वह निजी कंपनी में नौकरी करती थी।

तीसरी शादी
2017 में वह गाजियाबाद आ गई। यहां तुलसी निकेतन में किराए पर रहने लगी और एक पार्लर में काम करती थी। इसी दौरान उसने दीपक यादव से शादी की। एक साल बाद ही उसे भी छोड़ दिया और अकेली रहने लगी ।

चार साल से थी लिव इन में

दीपक के बाद वह फिरोज के संपर्क में आई। उसके साथ 2018 से लिव इन में रह रही थी। उसने पुलिस को बताया कि अब वह शादी करना चाहती थी। फिरोज के परिजनों का कहना है कि वह शादी कर चुकी थी। इसी में गुत्थी उलझी है।

सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार का कहना है कि प्रीति के बारे में कई जानकारी मिली हैं। उसके धर्म परिवर्तन करने और निकाह का जो फिरोज के दावा परिजनों ने किया है, उसकी भी पड़ताल की जा रही है। प्रीति के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क किया है। प्रीति से पूछताछ की जाएगी।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form