9 हजार रुपये महीने की EMI में लाइए देश की ये फेवरेट सीएनजी कार,

Maruti Suzuki Alto 800 Buy In Cheapest Price

ऑल्टो 800 देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है. इसका सीएनजी वर्जन और भी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके पीछे का कारण इसकी कम कीमत और ज्यादा माइलेज है. अगर आप महंगे पेट्रोल की बजाए सीएनजी पर चलने वाली कार खोज रहे हैं तो ऑल्टो 800 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.

आप बेहद कम डाउनपेमेंट देकर ये कार अपने घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई भी काफी कम देनी पड़ेगी. मारुति ने ऑल्टो सीएनजी कार की एक्सशोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये तय की है. ऑनरोड आकर इस कार की कीमत 5.48 लाख रुपये हो जाएगी. अगर आप एक लाख रुपये के डाउनपेमेंट के साथ कार खरीदना चाहते हैं तो जानिए कि आपको हर महीने कितने रुपये की ईएमआई देनी होगी?



9% की ब्याज पर 5 साल का लोन

LXI ऑप्शनल एस-सीएनजी की 5.48 लाख रुपये ऑनरोड कीमत पर अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको लोन 4,48,646 रुपये का लोन कराना होगा. क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको बैंक इंटरेस्ट 9% का मिल सकता है. अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपको 5,58,780 रुपये देने होंगे. आपको कुल प्रिसिंपल अमाउंट पर 1,10,134 रुपये अधिक ब्याज देनी होगी.



कितने की पड़ेगी EMI?

हर महीने की ईएमआई के जरिए समझें तो 9 फीसदी ब्याज और 4.48 लाख रुपये लोन पर आपको हर महीने 9,313 रुपये देने होंगे. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको 9 फीसदी से कम की ब्याज दर पर भी लोन मिल सकता है लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको ज्यादा भी ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है. ब्याज की दर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर डिपेंड होती है.



CNG का सिर्फ LXi (O) वेरिएंट

ऑल्टो में अगर आप सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी की ओर से 800 LXI ऑप्शन वेरिएंट ही मिलेगा. इस वेरिएंट में आपको फीचर्स के तौर पर टचस्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, व्हील कवर्स, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टेयरिंग और एयर कंडीशनर मिलेगा. कंपनी 6 अलग अलग रंगों में आपको ये वेरिएंट पेश करेगी. कंपनी 6 अलग अलग रंगों में आपको ये वेरिएंट पेश करेगी. इन रंगों में सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोहितो ग्रीन, सेरुलियन ब्लू, सॉलिड व्हाइट और अपटाउन रेड शामिल हैं.

Alto K10 vs Alto 800 CNG: कीमत
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो के10 सीएनजी को सिर्फ एक ही वेरिएंट VXI में उतारा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है. इसी तरह कंपनी की ऑल्टो 800 का सीएनजी वर्जन भी एक ही वेरिएंट LXI में आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है. इस तरह इन दोनों कारों की कीमत में करीब 90 हजार रुपये का अंतर है. 

Alto K10 vs Alto 800 CNG: माइलेज
मारुति सुजुकी दावा करती है कि ऑल्टो के10 का सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी. प्रति किग्रा का माइलेज ऑफर करती है. जबकि ऑल्टो 800 के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 31.59 किमी. प्रति किग्रा है. 


Alto K10 vs Alto 800 CNG: डायमेंशन
जहां मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की लंबाई 3530mm, चौड़ाई 1490mm, ऊंचाई 1520mm और व्हीलबेस 2380mm का है. जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1515mm, ऊंचाई 1475mm और व्हीलबेस 2360mm का है. 


Alto K10 vs Alto 800 CNG: फीचर्स
ऑल्टो के10 VXI वेरिएंट की बात करें तो इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, रूफ एंटेना, फ्रंट पावर विंडो, यूएसबी पोर्ट, ORVM के लिए मैनुअली एडजस्टमेंट, स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, 2 स्पीकर्स, सेंट्रल लॉकिंग, डोर अनलॉक सेंसर, स्पीड सेंसर ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


इसी तरह ऑल्टो 800 के LXI वेरिएंट में पावर विंडोज फ्रंट, रियर सीट हेडरेस्ट, पार्किंग सेंसर, एयर कंडीशनर, डिजिटल क्लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form