राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण कर समाजसेवी आदिल खान का मनाया गया जन्मदिन
बस्ती - समाज को एक अलग पहचान दिलाने के लिए तथा पर्यावरण को स्वछ करने को लेकर और सबसे अहम शिक्षा को लेकर विगत कई वर्षों से संघर्षरत आदिल खान लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र हैं उनका पैतृक निवास ग्राम पंचायत पूरापिरई है। लेकिन अभी वो चम्बल के बीहड़ों में लगभग 40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे है।
आदिल खान बताते हैं कि क्षेत्र के लोगों ने हमेशा अपार प्यार दुलार दिया।डा. तस्लीम ने बताया की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाजसेवी का जन्मदिन मनाने का मौका मिला ये हम लोगों के लिए हर्ष का विषय है।
पौधा लगाने में उनकी रुचि को देखते हुए सबसे पहले लगभग 1 दर्जन पौधे लगाए गये।मो.नासिर खान,विधायक प्रतिनिधि ने बताया बताया की पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा से आगे रहने वाले हमारे इलाके में अपनी सादगी और सहयोग की भावना से अलग पहचान बनाने वाले का जन्म दिन मनाना हम लोगों के लिए फ़ख्र की बात है। और वो भी ऐसी जगह जहाँ की मिट्टी में तानाशाही के खिलाफ बगावत की ख़ुशबू हो हम लोग माहुआ डाबर में वृक्षारोपण कर अपने क्रांतिकारी साथी का जन्म दिन मना रहे है। बजरंगी सोनकर युवा नेतावि विजय प्रकाश बी डी सी , बबलू खान,रवि कुमार राणा ,अब्बास,दिलीप कुमार ,वकील, रोहुल्ला,राकेश यादव,जुगनू ,बैदुल्ला, हाफिज कलीम, आकाश सोनी, डा.अजहर के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।