बिना ओटीपी पूछे ही खातों में हो रही सेंधमारी, आधार को करें लॉक, नहीं तो खाते से गायब हो जाएंगे पैसे ;जानिए आधार कार्ड को कैसे कराएं ऑनलाइन लॉक
साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए हर रोज नए नए तरीके अपना रहे हैं. पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने ना तो ओटीपी नंबर बताया है और ना ही किसी लिंक पर क्लिक किया है फिर भी उनके खाते से पैसे गायब हो गए हैं. जांच में ये पता चला है कि आधार के जरिए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है (cyber criminals are doing fraud through aadhaar).
बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी (financial frauds) से बचने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन आधार लॉक करने और अनलॉक करने की सुविधा दे रहा है. आधार कार्ड होल्डर्स डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए UIDAI ने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
Aadhaar Card : आधार कार्ड की जरूरत जितनी बढ़ती जा रही है उतना ही इससे जुड़ा फ्रॉड भी बढ़ता जा रहा है. सरकारी योजनाओं, बैंकों, सब्सिडी लेने के लिए हर जगह अब इसकी जरूरत पड़ती है. इसके साथ-साथ इससे जुड़ा फ्रॉड भी बढ़ रहा है. अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो या आपके डेटा को चोरी कर ले, तो उसके गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है. कभी भी आपके बैंक खाते से सारे पैसे साफ हो सकते हैं.
बैंकिंग और वित्तीय धोखाधड़ी (financial frauds) से बचने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन आधार लॉक करने और अनलॉक करने की सुविधा दे रहा है. आधार कार्ड होल्डर्स डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को मजबूत करने के लिए UIDAI ने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. एक बार इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर धोखेबाज आपके आधार कार्ड के साथ ठगी नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें :Cyber Crime: बिना ओटीपी या लिंक भेजे खाते से 50 लाख रुपये उड़ाए, जानिए कैसे बचें
कैसे होगा लॉक
किसी के आधार कार्ड को लॉक करने के लिए कार्ड होल्डर्स को 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (Virtual ID) की जरूरत होती है. आधार कार्ड लॉक करने के लिए यह जरूरी है. अगर आपके पास 16 अंकों की वर्चुअल आईडी नहीं है तो इसे आप 1947 पर SMS भेजकर हासिल कर सकते हैं.
SMS से लॉकसबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP SMS टाइप करके भेजना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा और खो जाने की स्थिति में इसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल नहीं होगा.
आधार कार्ड कैसे लॉक करें (How To lock Aadhaar Card)
1. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, यहां जाकर लॉग इन करें.
2.इसके बाद आपको 'Aadhaar Services' का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें जाकर 'Aadhar Services' में Lock/Unlock Biometrics ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
3. अब यहां आप 12 अंकों की आधार संख्या या फिर 16 अंकों का वर्चुअल आईडी आपको डालना होगी.
4. अब Captcha कोड के साथ send otp पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक otp मिलेगा.
5.इस otp को दर्ज करते ही बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने का ऑप्शन आएगा. लॉक पर क्लिक करते ही आपका BIOMETRIC डेटा लॉक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: बिना ओटीपी या लिंक भेजे खाते से 50 लाख रुपये उड़ाए, जानिए कैसे बचें
ऐसे करें अनलॉक (How To Unlock Aadhaar Card)
जिन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आपने आधार कार्ड को लॉक किया है, उसी तरह आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं.
अनलॉक कैसे करेंगे
अगर आप आधार नंबर को अनलॉक कराना चाहते हैं तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको वर्चुअल आईड की जरूरत पड़ेगी.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP स्पेस और वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंकों को लिखकर SMS करना होगा. अब OTP आने के बाद फिर से 1947 पर UNLOCKUID वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक और OTP लिखकर मैसेज करना होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा .