![]() |
छात्रा से बोला, सर ने जो डिमाण्ड रखी है, पूरी कर दो. आरटीयू के प्रोफेसर और सहयोगी छात्र को किया गिरफ्तार किया |
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) में एक शिक्षक ने छात्रा को अच्छे नंबर से पास करवाने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला है. इस संबंध में बालिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीटेक की छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके सहपाठी अर्पित के माध्यम से एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार ने उसे टेस्ट में अच्छे नंबर से पास करवाने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने मना कर दिया तो आरोपी ने परीक्षा में पास करने की बात कह कर अन्य छात्राओं को टारगेट किया।
दबाव बनाने के लिए वह अर्पित को माध्यम बनाता है। अर्पित बिचौलिये की तरह छात्राओं को पास कराने के झांसे में लेता है। फिर आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर परमार के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कहता है। उसके साथ भी इसी तरह की बात हुई है।
सर ने जो डिमाण्ड रखी है, पूरी कर दो
आरटीयू की एक अन्य छात्रा ने भी पुलिस को परिवाद सौंपा। परिवाद में बताया कि आरोपी प्रोफेसर छात्राओं पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कैसे दबाव डालता था। छात्रा को उसकी ही एक सहपाठी छात्रा व अर्पित ने आकर फेल होने की जानकारी दी थी। कहा था कि तेरे प्रोजेक्ट एवं पेपर में बैक है। इसके लिए सहपाठी छात्रा ने अर्पित से बात करने को कहा था। इसके बाद अर्पित उसे यूनिवर्सिटी के बाहर लेकर गया और प्रोफेसर की कार में बिठा दिया। वहां कहा कि वह ही प्रोफेसर गिरीश परमार के सारे काम करता है। प्रोफेसर ने कहा है कि तुझे लेकर आऊं। इस दौरान छात्रा ने अपने मोबाइल की रिकार्डिंग शुरू की तो अर्पित को पता चल गया। इस पर अर्पित ने कहा कि तुझे ही पास नहीं होना तो मैं क्या कर सकता हूं। छात्रा ने अर्पित से पूछा कि वह कैसे पास करवाएगा। इस पर अर्पित ने कहा कि सर, तेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। उन्होंने तेरे लिए के्रडिट कार्ड भी भेजा है और मुझसे कहा है कि तुझे शापिंग करवा लाऊं। कार में ही अर्पित ने छात्रा को उसके टेस्ट की कॉपी निकाल कर दिखा दी। कहा कि तुम अपनी कॉपी भर सकती हो और पास हो सकती हो। बस जो सर ने डिमाण्ड रखी है, उसे पूरा कर दो।
फेल करवा दिया, फिर संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव
छात्रा ने एफआईआर में आरोप लगाया कि फाइनल परीक्षा में उसे षड़यंत्रपूर्वक फेल किया गया है। फिर अर्पित ने पास करवाने का झांसा दिया गया। उसके बदले में मुझ पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं कुकृत्य करने का दबाव बनाया गया।
खुदकुशी करने के बारे मे सोच लिया था
छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह प्रोफेसर के दबाव से इतनी आहत हो गई कि उसने खुदकुशी करने के बारे में सोच लिया थी। जैसे जैसे हिम्मत जुटा कर एक मित्र को यह बात बताई। फिर उसने हिम्मत दिलाई तो परिवार वालों को यह बात बताई।
विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने आरटीयू के प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
डीएसपी बोले- केस दर्ज कर मामले की हो रही है जांच
शिकायत करने वाली छात्रा ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई और अपने मित्र को यह बात बताई. इसके बाद उसने अपने परिवार वालों को भी मामले की जानकारी दी. पुलिस डीएसपी अमर सिंह का कहना है कि दादाबाड़ी थाने में छात्रा ने केस दर्ज कराया है.
छात्रा ने कहा है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जब आरोपी प्रोफेसर से बात करने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ मिला.