उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के विक्रमजोत भारतीय स्टेट बैंक चपिलांव पर दो दिन पहले परशुरामपुर के उजैनी निवासी किसान झिनकान यादव बैंक रुपये निकालने पहुंचे। उन्होंने कैशियर रामवृक्ष को 30,000 रुपये निकालने का विड्रॉल भरकर दिया। कैशियर ने भूलवश झिनकान को 80 हजार रुपये का भुगतान कर दिया।
झिनकान बिना रुपये मिलान किए घर चले आए। इधर शाम को बैंक बंद होने के बाद जब रुपये का मिलान किया गया तो 50,000 हजार रुपये कम मिले। उधर, झिनकान घर पहुंचकर जब रुपयों का मिलान किए तो 50 हजार रुपये अधिक मिले। उन्हें कैशियर की गलती का अहसास हुआ।
बृहस्पतिवार को वह बैंक पहुंचे और शाखा प्रबंधक को सारी बात बताई और 50 हजार रुपये दे दिए। किसान की ईमानदारी से खुश शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें सर्वोत्तम ग्राहक का दर्जा देते हुए सम्मानित किया गया।
Tags
BASTI NEWS