उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है।
यूपी के बस्ती जनपद में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. रात करीब एक बजे कप्तानगंज थाना के दुधौरा गांव के समीप एनएच-28 पर एक कार नीलगाय से टकराकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे जो गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मौत पर गहरा दुख जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर दुधौरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में एक ढाबे की दीवार से टकराकर पलट गई. हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
शुक्रवर बीती रात करीब 2 बजे गोरखपुर के एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 7 लोग एक एक्सयूवी कार में सवार होकर लखनऊ मीटिंग में जा रहे थे. अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार के सामने एक नीलगाय आ गई. नीलगाय से टकराने के बाद एक्सयूवी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरे लेन में जाकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित ढाबे के दीवार से टकराकर पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़. कार में सवार सात लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.