शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र,पकड़कर लोगों ने धुलवाए बर्तन, वीडियो वायरल

 


वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बर्तन धोते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक एमबीए का छात्र है. वो मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है.

अभी शादियों का मौसम है. देश भर में लोगों के घरों में शादियां हो रही हैं. शादियों के दौरान लोग मौज मस्ती करते हैं. अच्छा खाना खाते हैं. जिनको निमंत्रण मिलता है, वही शादी में जाते हैं. नियम भी यही कहता है, मगर कुछ लोग बिन बुलाए भी चले जाते हैं. छात्र जीवन में भी ऐसा होता है कि युवक आस-पास की शादियों जाकर खाना खा लेते हैं और चलते बनते हैं. आपने आपने आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट' तो देखी ही होगी, इस फिल्म में आमिर अपने दोस्तों के साथ एक शादी में बिन बुलाए ही चले जाते हैं, फिर पकड़े जाते हैं, उसके बाद जलील होते हैं. ठीक एक ऐसा ही मामला एमपी का है. यहां एक युवक एक शादी में बिना बुलाए हुए चला गया, बाद में पकड़ा गया उसके बाद घरवालों ने उससे बर्तन धुलवाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बर्तन धोते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक एमबीए का छात्र है. वो मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है।

वीडियो लिंक :

"MBA student came to eat food without being invited at a marr..." https://www.kooapp.com/koo/AshokBastiUp/95654aaf-735d-4209-a178-bda4069c0134 कू ऐप डाउनलोड करें - लाखों लोगों और टॉप सेलेब्रिटीज़ से जुड़े: https://www.kooapp.com/dnld

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है. हम आपको वही वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें युवक की पहचान नहीं हुई है. इस वीडियो को AshwiniSahaya नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 4 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था. हम सभी जानते हैं कि बच्चे खाने-पीने के लिए बिना बुलाए चले जाते हैं. वीहं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस तरह की सोच से हमें दिक्कत होनी चाहिए.

वहीं बिहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो भोपाल की घटना के बिल्कुल उल्टा है. वीडियो में एक छात्र बिना निमंत्रण के एक शादी समारोह में शिरकत करता है. वह खाना खाने के लिए पहले दूल्हे से इजाजत लेता है. वह बताता है कि वह हॉस्टल में रहता है. 



"हमको भूख लगी थी. हम खाने खाने आ गए. आपको कोई दिक्कत. इस पर दूल्हा कहता है कि नहीं कोई दिक्कत नहीं." वह दूल्हे को उसकी शादी की मुबारकबाद देता है. 

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form