Rishabh Pant Accident: भीषण हादसे के बाद चकनाचूर हुई पंत की BMW कार, बाल-बाल बचे, जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले

 


Cricketer Rishabh Pant Car Accident: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रेलिंग से टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गई। सिर, पीठ और पैर में चोट की बात सामने आ रही है।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और शानदार विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दिल्ली से अपने घर लौटते समय पंत की कार रेलिंग से टकरा गई और चकनाचूर हो गई। ये एक्सीडेंट रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप हुआ। इस दुर्घटना के बाद कार की स्थिति की क्या स्थिति थी इसका वीडियो सामने आ गया है।

इस दूर्घटना के बाद पंत जहां अस्पताल में भर्ती हैं वहीं उनकी कार अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। कार का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें वह पूरी तरह से जली हुई नजर आ रही है जिससे ये साफ होता है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा। इससे ये भी साफ होता है कि पंत ने कूदकर जान बचाई है। वहीं कार में आग लगने का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कार आग के गोले की तरह जल रही है और पंत नीचे गिरे पड़े हैं।

स्थानीय लोगों ने की मदद

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने फौरन 108 की मदद से उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। अगर वाकई ऋषभ पंत का पैर प्रैक्चर होता तो वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हाल ही में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इंजर्ड चल रहे ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु में रिपोर्ट करने कहा था।



सीएम धामी ने ली जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि ईलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। अधिकारियों को सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ में ये भी कहा कि अगर एयर एम्बुलेंस की जरूरत होती है तो उसका भी प्रबंध किया जाएगा बताते चलें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

डॉक्टर बोले- सीट बेल्ट पहने होते तो कार में झुलस सकते थे

पंत को हादसे के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि एमआरई के बाद ही पता चलेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्‌डी टूटी है। पंत को ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है। उसके बाद ही उनके करियर का पता चलेगा।


डॉ. नागर ने आगे बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। पंत सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते थे।

ऋषभ पंत को पैर में आई चोट, लंबे समय तक क्रिकेट से रह सकते हैं बाहर

इस भीषण हादसे के बाद पंत को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पंत के माधे और पैर में चोट लग गई है। पैर में चोट ज्यादा होने के चलते प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ सकती है। पंत की फिलहाल स्थिति नार्मल है।



रेलिंग से टकराई फिर पंत की कार में आग लग गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह पंत अपनी बीएमडब्लयू में बैठकर दिल्ली से रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे तभी अचानक उनकी कार रेलिंग से टकरा गई जिसके बाद कार में आग भी लग गई। इसे देखकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया।



बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे क्योंकि 31 तारीख को उनका जन्मदिन था। लेकिन शायद कोहरे के चलते रेलिंग नहीं दिखी और ये दुर्घटना हो गई।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form