सीएससी संचालक को गोली मारकर लूट करने वाले 02 लुटेरे गिरफ्तार
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्रा मय पुलिस बल, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम रोहित उपाध्याय मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत विशुनपुरवा बाज़ार में सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट करने के सम्बन्ध में थाना रुधौली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा अभियुक्तों क्रमश मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ना को संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद ग्राम रतनपुरवा के पास स्थित भट्ठे से समय करीब-14:20 बजे गिरफ्तार किया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना रुधौली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। बताते चलें राधेश्याम चौधरी पुत्र चिन्नी लाल चौधरी निवासी ग्राम विशुनपुरवा थाना रुधौली जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया मेरा लड़का करन चौधरी उम्र करीब 30 वर्ष अपने सहज जन सेवा केंद्र विशुनपुरवा बाज़ार थाना रुधौली जनपद बस्ती पर मौजूद था कि उसी दौरान 02 व्यक्ति दुकान पर आये और ATM से पैसा निकालने की बात कहकर कुछ देर तक दूकान के बाहर गेट के पास खड़े होने के बाद दूकान के काउंटर पर रखे बैग जिसमें करीब रुपये 3,000 नगद व आधार कार्ड आदि कागज़ात रखे हुए थे, को लेकर भागने लगे जिसमें से बैग लिए हुए व्यक्ति को मेरे लड़के ने पकड़ लिया एवं साथ आये दुसरे व्यक्ति ने अपने पास रखे तमंचे से मेरे लड़के के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जोकि मेरे लड़के के सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगने से घायल हो गया।
थाना रुधौली पुलिस टीम, SOG टीम, स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में विशुनपुरवा चौराहे से अभियुक्त मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ना एवं संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद को रतनपुरवा के पास स्थित भट्ठे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मैं व मेरा साथ मोहम्मद हनीफ उर्फ़ मुन्ना कल बाघनगर से बस्ती मोटरसाइकिल से जा रहे थे। हम लोगों के पास पैसा नहीं था जिसके कारण सामने एटीएम दिखाई देने पर सड़क की किनारे गाड़ी खड़ा कर एटीएम के छत के ऊपर स्थित दूकान पर चढ़ गए और वहाँ दुकानदार से रुपये 15,000 एटीएम से निकालकर देने को कहे तो दुकानदार ने कहा कि अभी दे रहे हैं।
हम लोग वहीँ पर खड़े होकर रैकी करने लगे और मौके पर दुकानदार को अकेला पाकर पकड़कर काउंटर पर रखे पर्स को उठा लिए जिस पर वह हम लोगों से छिना-छपटी करने लगा तो हम दोनों ने उसे पकड़कर खींचते हुए बाहर निकाल लाए जिस पर मेरे साथी मोहम्मद हनीफ ने अपने पास रखे असलहे से फायर कर असलहा मुझे पकड़ा दिया |
मोहम्मद हनीफ दुकानदार से लड़ने लगा जिसे वहाँ पर उपस्थित लोगों द्वारा पकड़ लिया, जबकि मै असलहा को लहराते हुए पर्स को लेकर पूरब की तरफ भागकर भट्ठे में छिप गया था। आज सुबह मैं अपने घर की तरफ भागने वाला था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।