बस्ती:डीएम ने 15 बिस्तर वाले रैन फुटहिया बसेरा का किया उद्घाटन, कारागार के कैदियों में कंबल किया वितरित



डीएम ने 15 बिस्तर वाले रैन फुटहिया बसेरा का किया उद्घाटन, कारागार के कैदियों में कंबल किया वितरित


बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला पंचायत की ओर से तैयार फुटहिया फ्लाईओवर के नीचे 15 बिस्तर वाले रैन बसेरा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र एवं अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यहां पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था रखी जाए। रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जाए। 

  उन्होंने निर्देश दिया कि फ्लाईओवर के नीचे सड़क के दोनों ओर महर्षि वशिष्ठ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर पार्क विकसित कराएं। दोनों ओर रेलिंग लगाकर फूल पत्ती युक्त क्यारियां विकसित की जाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी वृक्ष लगाए जा सकते हैं। इस अवसर पर अवर अभियंता मनीष, विनोद, सुरेश, जनप्रतिनिधि धर्मेंद्र शुक्ला, शिव प्रसाद चौधरी, रामचंद्र चौधरी, राकेश राजभर, आदि उपस्थित रहे।

 इसके पहले जिलाधिकारी ने कारागार पहुंचकर ठंड से बचाव के लिए कैदियों को कंबल वितरित किया। प्रभारी वरिष्ठ कारागार अधीक्षक एवं एडीएम कमलेश चंद्र ने बताया कि इस अवसर पर कैदियों में लगभग 200 कंबल वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने गणमान्य नागरिको, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों से गरीब एंव असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण करने की अपील किया है। उन्होने कहा कि प्रशासन को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त से सम्पर्क किया जा सकता है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form