गैंगेस्टर एक्ट में 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय के पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती में पंजीकृत मुकदमा धारा गैंगेस्टर एक्ट मे 25000 रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त प्रियांशु उर्फ सिट्टू पुत्र विनय प्रताप सा0 जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती को ग्राम औसापुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पवन मिश्रा, हे0का0 प्रदीप सिंह, का0 बलवन्त यादव, का0 रंजीत सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती रहे।