उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बकरी पालन करने की फर्जी कंपनी खोलकर जालसाजों ने लोगों को तीन साल में धन दोगुना करने का झांसा दिया और जमा कराकर रकम हड़प लिए। रुपये वापस न मिलने पर पीड़ित पुलिस के पास तहरीर लेकर पहुंचे। छावनी पुलिस ने चार आरोपियों पर धोखाधड़ी व धमकाने का मामला दर्ज किया है।
बलरामपुर जिले के आधा दर्जन लोगों ने आरोप लगाया है कि छावनी थाना क्षेत्र में स्थित फर्जी कंपनी में 20 लाख रुपये का निवेश किया था। अब दोगुना धन मांगने पर कंपनी के मुखिया रुपये वापस करने के बजाए धमका रहे हैं।
थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि बलरामपुर जिले के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के कम्मरपुर निवासी मलहू गुप्ता, नईम, मुईन, अब्दुल कादिर, अखलाक, अख्तर अली, हजरत जहां, इशरत जहां, इस्लाम, अशफाक व अन्य की तहरीर पर छावनी थाना क्षेत्र के देवखर निवासीगण राम प्रसाद सोनी, मीरा देवी, विनय सोनी व अमन सिंह पता अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। तहरीर के अनुसार आरोपियों ने छावनी थाने के खेसुआ गांव में आफिस खोलकर बकरी पालन में रुपये निवेश करने का प्रलोभन दिया था। मगर अब आफिस बंद कर दिया है।