बस्ती में चला बाबा का बुलडोजर, उप जिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद ने हटवाया अतिक्रमण
बस्ती। जनपद की सबसे बड़ी तहसील हरैया के उप जिलाधिकारी गुलाबचंद ने फिर एक बार लिया बड़ा एक्शन नायब तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण मोहन यादव को उप जिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद ने किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए निर्देशित किए।
नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव पुलिस बल के साथ जाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया। रमापति द्विवेदी ग्राम मझियार थाना दुबौलिया द्वारा उप जिलाधिकारी हरैया कार्यालय को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था गाटा संख्या 180, 0.3850 हेक्टेयर जमीन पर राहुल यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद द्वारा मिट्टी पाटकर चारा मशीन रखकर अवैध कब्जा कर लिया गया जिसकी वजह से आए दिन जलभराव की स्थिति बनी रहती है।
जिस जमीन पर इन्होंने अवैध कब्जा किया हुआ है वह नाले की जमीन है नायब तहसीलदार कप्तानगंज की जांच आख्या के आधार पर उप जिलाधिकारी हरैया ने तत्काल निर्देशित करते हुए कहा 7 दिन के अंदर नियमानुसार कृत्य कार्यवाही करें जिसको ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के साथ अवैध कब्जे को हटवाया और नाले की खुदाई भी करवाई, अतिक्रमण मुक्त हुआ नाले की जमीन।