बस्ती: ट्रक और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक की मौत, गैस कटर से वाहन को काटकर फंसे चालक के शव को निकाला बाहर



उत्तर प्रदेश में बस्‍ती के लुंबिनी दुद्धी मार्ग के टांडा पुल पर शुक्रवार को दिन में ट्रक और डीसीएम की आमने सामने भिडंत में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, इसके कारण करीब 4 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना पर मौके पर कलवारी और अलीगंज थाना की पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत बाद डीसीएम चालक के शव को गैस कटर से काटकर बाहर निकलवाने में सफलता मिली। इसके बाद हाइड्रा से क्षतिग्रस्त डीसीएम को पुल पर से बाहर हटवाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हुआ।


जानकारी के अनुसार कलवारी से अम्बेडकर नगर जा रही ट्रक टांडा पर पहुंची थी कि सामने से हरा मटर लादकर जबलपुर से बस्ती जा रही डीसीएम से उसकी टक्‍कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्‍त रही कि डीसीएम चालक प्रयागराज जिले के धुमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रवीन्द्र गौतम (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वह डीसीएम में ही फंसा रह गया। इस हादसे के बाद पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की सूचना बाद मौके प्रभारी थानाध्यक्ष कलवारी द्वारिका प्रसाद, चौकी इंचार्ज माझाखुर्द पवन मौर्य, अम्बेडकर नगर जिले के अलीगंज थाने के निरीक्षक राम उग्रह कुशवाहा, उपनिरीक्षक शरीफ खान पहुंचे। गैस कटर के सहयोग से डीसीएम चालक के शव को किसी तरह क्षतिग्रस्त डीसीएम से बाहर निकलवाया।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form