बस्ती : वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का आधार कार्ड फीड कराने का निर्देश

 डीएम प्रियंका निरंजन ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश



-वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का आधार कार्ड फीड कराने का निर्देश


बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 1 सप्ताह के भीतर वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का आधार कार्ड फीड कराने का निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन के अवशेष 1444 लाभार्थियों का आधार सीडिंग तत्काल सुनिश्चित कराई जाए। उल्लेखनीय है कि दिव्यांग पेंशन के 12,000 से अधिक पेंशन के लाभार्थी हैं।

  उन्होंने निर्देश दिया है कि पंचायत सहायकों के माध्यम से डोर टू डोर अभियान चलाकर आधार सीडिंग का कार्य कराया जाए। उन्होंने बताया कि आधार से ना जोड़ने पर लाभार्थी को पेंशन प्राप्त नहीं हो पाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

    मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन की समीक्षा में उन्होंने पाया कि 4000 हेक्टेयर के सापेक्ष 935 हेक्टेयर तालाबों का पट्टा आवंटित हो पाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सभी तालाबों का पट्टा आवंटित किया जाए। उन्होंने तहसीलवार तालाबों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि चार ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से आठ प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, इसका जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराया जाए। 

        पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गौशालाओं को सक्रिय करने तथा उसमें पशुओं को संरक्षित किए जाने की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया है कि सभी गौशालाओं में उसकी क्षमता के अनुसार पशु रखे जाएं, उनके चारे एवं पानी की मुकम्मल व्यवस्था हो तथा ठंड से बचाव के लिए उपाय किए जाएं। उन्होंने परसरामपुर ब्लाक के उदवतपुर गौशाला तथा गौर ब्लाक के कठोतिया सऊदी गौशालाओं को 15 दिन के भीतर चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने यहां पर चारे के लिए नैपियर घास उगाने के लिए भी कहा है। जिले में कुल 113 गौशाला संचालित है। उन्होंने दुबौलिया तथा बनकटी खंड विकास अधिकारियों को गौशाला संचालन में रूचि न लिए जाने पर चार्जशीट जारी करने का निर्देश दिया है। बस्ती सदर में भी गौशालाओं की स्थिति सही ना पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया है।

   अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने 28 फरवरी तक पूरा करके हैंड ओवर करने का कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य पूरा करने की साप्ताहिक कार्य योजना भी प्रस्तुत करें। उल्लेखनीय है कि इस शैक्षणिक सत्र से इस विद्यालय में पठन-पाठन शुरू किया जाएगा। अधिशासी अभियंता आशुतोष सिंह ने बताया कि बालिका छात्रावास छोड़कर सभी निर्माण कार्य 28 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि लगभग 72 करोड़ रुपए की लागत से 17.70 एकड़ भूमि में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।

   जिलाधिकारी ने सभी 14 ब्लॉक के सामुदायिक शौचालय का पीपीटी के माध्यम से निर्माण कार्य एवं उसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं शौचालयों का पीपीटी का निरीक्षण करें तथा उसमें सुधार कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खराब शौचालय वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करें। डीपीआरओ स्वयं सुधार कार्यों का मॉनिटरिंग करें। जहां पर पानी की टंकी नहीं लगी है, वहां पर पानी की टंकी लगाएं तथा प्रत्येक शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

  बैठक का संचालन अर्थ एंव संख्याधिकारी मो0 सादुल्लाह ने किया। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form