बस्ती :पिता और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली महिला समेत सभी आरोपी गिरफ्तार



 पिता व प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली अभियुक्ता को पिता व प्रेमी के साथ किया गया गिरफ्तार-

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र में 
आज प्रातः सुजावलपुर पुलिया के पास नहर किनारे एक अज्ञात शव मिलने पर थाना कलवारी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त किया गया। शिनाख्त में शव की पहचान राकेश सरोज पुत्र सुखनंदन सरोज ग्राम बोझी थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ के रुप मे हुई मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कलवारी पर  मु0 पंजीकृत कर पोस्टमाटम कराया गया तथा विवेचना के क्रम में सर्विलांस की मदद से जानकारी कर आज दिनांक चमनगंज से महिला अभियुक्ता को आगौना से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

घटना प्रातः सुजावलपुर पुलिया के पास नहर किनारे एक अज्ञात शव  मिला था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही थाना कलवारी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से शीघ्र ही शव की पहचान राकेश सरोज पुत्र सुखनंदन सरोज ग्राम बोझी थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ होना पाया गया । मृतक के परिजनों को सूचित करने के पश्चात इस संदर्भ में थाना कलवारी पर मु0अ0स0 16/2023 धारा 302 IPC पंजीकृत कर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।

 पुलिस इन्वेस्टिगेशन के क्रम में पता चला कि मृतक राकेश सरोज लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सीआरपीएफ से स्वेक्षा सेवा निवृति ले कर लखनऊ में जूम कार कम्पनी में ड्राइवर का काम कर रहा था तथा लगभग 16 वर्ष पूर्व राकेश सरोज की शादी सुनीता पुत्री स्व० भागीरथी से हुई थी । राकेश सरोज के अपनी पत्नी सुनीता से सम्बंध कटु हो गए थे जिस कारण से सुनीता अपने भाई के साथ कोलकाता रहती है तथा पिछले 7 से 8 साल से अपने ससुराल नहीं रहती है। 

लखनऊ में जूम कार टैक्सी चलाने के दौरान ही राकेश सरोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्नैप के माध्यम से सुनीता पुत्री विनोद ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी जनपद बस्ती जो कि फैजाबाद में किराए पर कमरा ले कर कोई कोर्स कर रही थी तथा इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर रील्स बना कर पैसा कमाने का प्रयास कर रही थी के सम्पर्क में आया था तथा दोनों स्नैप के माध्यम से एक दूसरे का फोन नंबर आदान प्रदान कर फोन पर बात करने लगे थे। सुनीता के भी पहले से ही पिंटू पुत्र अध्याप्रसाद पांडे ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी जनपद बस्ती से प्रेम सम्बन्ध थे ।  

मृतक राकेश सरोज तथा सुनीता पुत्री विनोद के सम्बंध प्रगाढ़ होते गए तथा राकेश सुनीता से मिलने  फैजाबाद तथा बस्ती आने जाने लगा था तथा सुनीता को पैसे भी भेजा करता था । राकेश ने सुनीता से खुद को कोलकाता में सप्लाई इंस्पेक्टर बताया था तथा कोलकाता में खुद का मकान होना भी बताया था, परंतु खुद के शादीशुदा होने की बात नहीं बताया था ।

 दिनांक 15.04.2022 को राकेश अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ बस्ती आकर सुनीता से सगाई कर लिया था । सगाई के बाद सुनीता अपने भाई सनी के साथ फ्लैट देखने कोलकाता गई जहां राकेश की पत्नी आ गई तभी सुनीता को पता चला कि राकेश पहले से शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे भी हैं।

इसके बाद भी राकेश और सुनीता के संबंध बने रहे तथा राकेश सुनीता को पैसे भेजता रहा । दिनांक 09.01.2023 को राकेश सरोज अपने घर से लखनऊ जाने की बात कह निकला पर सुनीता से मिलने बस्ती आ गया । राकेश सरोज ने रात में 1 बजे कुसौरा आकर सुनीता से फोन पर 2 लाख 85 हजार रुपए आरटीजीएस करने की बात कही इस बात पर सुनीता ने बैंक पासबुक की फोटो व्हाट्सएप से राकेश के पास भेज दिया पर राकेश  ने बताया ट्रांजेक्शन फेल होने की बात कह रुपए नहीं भेज पाया हूं । इस पर सुनीता ने राकेश को अपने गांव बघौड़ा स्थित अपने खेत से सटे बगिया में बुला लिया तथा रुपए की मांग करने लगी, जिस पर राकेश ने अगले दिन रुपए ले कर आने की बात कही । इसके बाद राकेश सरोज बस्ती जाकर रामा लॉज में रुक गया । 

दिनांक 10 जनवरी को रात में जब राकेश, सुनीता से मिलने ग्राम बघौड़ा थाना कलवारी स्थित बगिया में मिलने पहुंचे दोनो मिल रहे थे तभी रात 7 से 8 बजे के करीब पूर्व नियोजित योजना के क्रम में सुनीता के पिता तथा सुनीता के प्रेमी पिंटू पांडे वहां बगीचे में पहुंच गए । तथा दोनों को साथ देखकर आग बबूला हो गए, सुनीता के पिता विनोद ने जान से मारने के उद्देश्य से राकेश सरोज के गले को रस्सी से कस कर दबाया तथा पिंटू पांडे राकेश का हाथ व सुनीता राकेश का पैर पकड़े रही। जिससे राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।तीनों ने मिल कर राकेश सरोज के शव को बगीचे में ही झाड़ियों में छिपा दिया । 

सुनीता के पिता विनोद खेत की देखभाल के बहाने शव की निगरानी करता रहा । अगले दिन सुबह में पिंटू पांडे ने सुनीता के घर जाकर बताया कि अगर शव बगीचे में रहा तो लोगों को तुम सभी पर शक होगा इसलिए लाश को को ठिकाने लगा देते हैं । पूरे दिन शव की निगरानी होती रही, रात में 12 से 1 बजे के करीब सुनीता, सुनीता के पिता विनोद और पिंटू पांडे बगीचे में पहुंचे । उन्होंने मिल जुल कर राकेश के शव को झाड़ियों में से निकाल कर, उसके उसके जूते, पर्स और 2 एटीएम कार्ड निकाल कर पिंटू पांडे की विक्रांत मोटरसाइकिल UP51AJ3381 पर बीच में बैठा दिया, पिंटू गाड़ी चला रहा था और विनोद शव को पकड़ के पीछे बैठा था तथा सुनीता दोनों एटीएम कार्ड ले कर घर चली गई। 

इन लोगों ने शव को ग्राम सुजावलपुर पुलिया के पास नहर में फेंक दिया । पुनः बगिया में आकर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से राकेश सरोज के जूते ,पर्स व हत्या में प्रयुक्त रस्सी को घर ले जाकर जला दिया।पुलिस द्वारा शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त विक्रांत मोटरसाइकिल UP51AJ3381, सुनीता के पास से राकेश के दोनो एटीएम कार्ड व जला दिए गए जूते, पर्स व रस्सी की राख बरामद कर, राकेश सरोज की हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मृतक राकेश मुझसे बहुत झूठ बोला था जिसका पता उसका फलैट देखने कोलकाता गयी तब पता चला की राकेश शादी शुदा है तथा उसके दो बच्चे है तथा उसका कोलकाता में कोई फलैट नही है। और मेरे पैसा मांगने पर पैसा देना नहीं चाह रहा था जिससे मै अपने पिता तथा अपने प्रेमी पिन्टू के साथ मिलकर राकेश को मारने का प्लान बनाया था पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form