ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी से चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, सामान बरामद
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस के उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय टीम द्वारा दौरान चेकिंग एक नफर अभियुक्त हैदर अली पुत्र वाहिद अली निवासी खम्हरिया थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती को बडेंवन चौराहे के पास से ब्लू डार्ट कोरियर कम्पनी जिला बस्ती से चोरी किये गये 146 नग सामान व एक प्रिन्टर के साथ किया गया गिरफ्तार।
जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत है। बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त हैदर अली पुत्र वाहिद अली निवासी खम्हरिया थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती उपरोक्त को मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
बताते चले थाना कोतवाली जनपद बस्ती के उ0नि0 संतोष कुमार सिंह की टीम को मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली की ब्लू डार्ट कोरियर कम्पनी जिला बस्ती से चोरी किये गये अभियुक्त चोरी किये गये सामान को पिकप में लादकर बड़ेवन कि तरफ जा रहा है । इस सूचना पर दौरान चेकिंग अभियुक्त हैदर अली पुत्र वाहिद अली निवासी खम्हरिया थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से ब्लू डार्ट कोरियर कम्पनी जिला बस्ती से चोरी किये गये सामानो में से 146 नग सामान तथा एक प्रिन्टर बरामद हुआ।
ब्लू डार्ट कम्पनी के मैनेजर पवन शुक्ला के सूचना के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पूर्व में पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया की मै ब्लू डार्ट कोरियर कम्पनी का ताला तोड़कर सामान चोरी किया था जिसे मै आज गाड़ी में रखकर बेचने जा रहा था। बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में हे0का0 विनोद चन्द जायसवाल, का0 आदित्य सिंह, का0 मनीष यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे।