उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कप्तानगंज कस्बे में फ्लाईओवर के बगल में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम काटकर चोर करीब 20 लाख रुपये चुरा ले गए। मशीन का डिस्प्ले, कीपैड और कैश चैंबर भी उठा ले गए। घटना से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर काला पेंट स्प्रे कर दिया था। एटीएम बूथ के भीतर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
इस चोरी के बाद पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़ हो रहे हैं, क्योंकि सर्द रात में जहां पुलिस के आलाधिकारी रातभर पेट्रोलिंग का दावा करते थकते नहीं हैं. वहीं थाने से चंद कदमों की दूरी पर एटीएम उड़ा ले जाना बस्ती की पुलिस के सारे दावों पर पानी फेर रहा है. दरअसल बस्ती के कप्तानगंज कस्बे में लगे एसबीआई की एटीएम मशीन को चोर गैस कटर से काटकर उठा ले गए और जब लोगों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने इस बात की जानकारी कप्तानगंज पुलिस को दी.
एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, स्वाट सहित चार टीमें लगाई गई हैं।
चार दिन से बंद थे कैमरे
घटना के बाद जांच करने पहुंचे एसबीआई तकनीकी शाखा के सीएमएस अनूप कुमार ने बताया कि एटीएम पर लगा सीसीटीवी सिस्टम छह जनवरी से ही बंद था। वह खराब था या जान बूझकर बंद किया गया, इसकी जानकारी की जा रही है।
जिस एटीएम में चोरी हुई, वहां किसी गार्ड की तैनात नहीं है। कस्बे में आठ एटीएम लगे हैं, लेकिन बैंक परिसर में लगे एटीएम पर ही गार्ड रहते हैं।