उत्तर प्रदेश के झांसी में मां की दूसरी शादी से बेटे ने दुखी होकर मौत को गले लगा लिया. मामला झांसी के मऊरानीपुर तहसिल के तोडिफतेपुर गांव का है. महिला ने बच्चों की खुशी के लिए ही दूसरी शादी करने का फैसला किया था.
झांसी के टोड़ीफतेहपुर के लिथौरा गांव में मां के दूसरा ब्याह रचा लेने से दुखी युवक ने जहर खा लिया। हालात बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया।
परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र (19) के पिता बिहारी लाल की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। एक बेटे समेत तीन बहनों के लालन-पालन का जिम्मा उसकी मां पर आ गया। उसकी मां ने मजदूरी करके चारों बच्चों को लालन-पालन किया। इसी दौरान उसका परिचय साथ में काम करने वाले युवक से हो गया। युवक उसकी मां से करीब 10 वर्ष छोटा है। इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
इसकी भनक जब सुरेंद्र को लगी तब उसने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसकी मां ने युवक से विवाह करने की बात कही। इस पर भी सुरेंद्र नहीं माना। मां ने सुरेंद्र के विरोध की परवाह किए बिना कुछ दिन पहले युवक से विवाह कर लिया।
यह बात सुरेंद्र को बहुत बुरी लगी। मां के विवाह करने के बाद सुरेंद्र के दोस्त भी उसे चिढ़ाने लगे। शुक्रवार को इस बात को लेकर सुरेंद्र ने घर में काफी लड़ाई की। देर-शाम गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। घबराकर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां शनिवार सुबह सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। परिवार के दूसरे लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मां समेत उसकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।