UP: पाकिस्तान का झंडा लगाने के कारण नहीं तोड़ी गई प्रयागराज की ये मस्जिद, जानिए फिर सच क्या है

 


प्रयागराज की शाही मस्जिद पर बुलडोजर चलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले सैदाबाद शाही मस्जिद को गिरा दिया गया है। यह अवैध मस्जिद लोक निर्माण विभाग (PWD) की जमीन पर बनी थी। कहा जाता है कि इसे अफगान आक्रांता शेरशाह सूरी ने बनवाया था। मस्जिद गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर वायरल इस वीडियो पर KalRudra3 नाम के हैंडल ने लिखा, “योगी बाबा के राज्य में, सैदाबाद प्रयागराज (उ.प्र.) मस्जिद पर पाकिस्तान का झंडा लहराने पर बाबा ने मस्जिद ही उखड़वा दी।”



कनिष्का नाम के यूजर ने लिखा, “यह कोर्ट द्वारा सच्चा सेक्युलरिज्म है। कोर्ट ने प्रयागराज के मुसलमानों को ”हराम” से बचाया। अवैध संपत्तियों पर बनी मस्जिदों को इस्लाम में “हराम” के रूप में परिभाषित किया गया है।”

विनम्र त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, “जय हो #योगी बाबा !! हालाँकि यह कोर्ट का आदेश है, लेकिन यह योगी बाबा का प्रशासन है, जो ऐसे आदेशों को पूरा करने में सक्षम है।”

आयुष  ने लिखा, “अहा..सुंदर दृश्य। अवैध अतिक्रमणों पर ऐसे ही बुलडोजर चलते रहना चाहिए।”

बता दें कि प्रयागराज के हंडिया तहसील में ग्रांट ट्रंक रोड (GT Road) के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इस रोड पर सैदाबाद बाजार में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर शाही मस्जिद नाम की एक अवैध मस्जिद स्थित थी। इसे शेरशाह सूरी द्वारा बनवाया हुआ बताया जाता है।


इस मस्जिद को कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा बल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 9 जनवरी 2023 को ध्वस्त कर दिया गया। शाही मस्जिद को गिराने से पहले अधिकारियों ने मस्जिद प्रशासन को नोटिस दिया था। हालाँकि, मस्जिद को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने आखिरकार हाईकोर्ट में की शरण ली थी।


इसको लेकर हंडिया के SDM रमेश चंद्र मौर्य ने कहा, “लोक निर्माण विभाग की भूमि पर मस्जिद स्थापित थी। हाईकोर्ट और दिवानी कोर्ट से इन्हें कोई रीलिफ नहीं मिली। मस्जिद की इंतजामिया कमिटी से हमने दो-तीन राउंड वार्ता की है।इसके अनुसार, इंतजामिया कमिटी के लोगों द्वारा स्वयं मस्जिद को हटाने का काम किया जा रहा है।”

मस्जिद के इमाम मोहम्मद बाबुल हुसैन ने बताया था कि वे लोग हाईकोर्ट गए थे, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा था कि मामला सिविल कोर्ट का है। इसके बाद वे लोग सिविल कोर्ट गए। वहाँ स्टे को खारिज कर दिया गया। इसके बाद वे लोग लोअर कोर्ट मे गए जहाँ सुनवाई हुई l इस बीच 9 जनवरी 2023 को मस्जिद को गिरा दिया गया। 

Fact Check/Verification

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक चार दिन पुरानी खबर मिली. इस खबर में जो तस्वीर मौजूद है वह वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद से मेल खाती है. खबर में बताया गया है कि शाही मस्जिद प्रयागराज की हंडीया तहसील के सैदाबाद बाजार में स्थित थी, जहां इसे 9 जनवरी को गिरा दिया गया.



खबर के अनुसार, यह मस्जिद जीटी रोड पर बनी थी, जिसका लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) चौड़ीकरण कर रहा है. मस्जिद पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनी थी इसलिए इसे गिराया गया. दैनिक भास्कर में मस्जिद के इमाम मोहम्मद बाबुल हुसैन के हवाले से बताया गया है कि मामला लोअर कोर्ट में चल रहा था लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने मस्जिद को गिरा दिया. एक यूट्यूब वीडियो में बाबुल हुसैन का ये बयान सुना जा सकता है.


मामले पर ‘हिंदुस्तान’ ने भी खबर छापी है, जिसमें यही जानकारी दी गई है कि मस्जिद को सड़क चौड़ीकरण की वजह से गिराया गया. इस मस्जिद को शासक शेरशाह सूरी ने बनवाया था. किसी भी खबर में यह नहीं लिखा है कि मस्जिद को पाकिस्तान का झंडा लगाने पर गिराया गया. इसके अलावा प्रयागराज पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी बताया गया है कि शाही मस्जिद सड़क चौड़ीकरण के मार्ग में स्थित थी इसलिए इसे हटाया गया.

इस इलाके में हो रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर हमें कुछ पुरानी खबरें भी मिली. 16 दिसंबर 2022 को छपी ‘हिंदुस्तान’ की खबर में बताया गया है कि सैदाबाद में अतिक्रमण हटाने के काम में कई मकानों व दुकानों को तोड़ा गया. कुछ स्थानीय पत्रकारों और लोगों का यह भी कहना है कि चौड़ीकरण में मंदिर भी तोड़े गए हैं.

Conclusion

इस तरह हमारी जांच में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि दावा भ्रामक है कि प्रयागराज की इस मस्जिद को पाकिस्तान का झंडा लगाने की वजह से तोड़ा गया. मस्जिद सड़क चौड़ीकरण के चलते तोड़ी गई है.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form