यूपी सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, मनीष वर्मा को बनाया गया गौतमबुद्ध नगर का डीएम; अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज


यूपी सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी दी गई। नोएडा, सुल्तानपुर, जौनपुर और बलिया के जिलाधिकारी भी बदल गए।

मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त निदेशक उद्योग की भी जिम्मेदारी दी गई है। गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास अलवाई को सचिव खेल कूद व महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया है। जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया। 

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अपर महानिदेशक स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के एसीयू रविंद्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया। 



खास बात ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गौतमबुद्धनगर (Gautambuddha Nagar) के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (IAS Suhas LY) को भी नई पोस्टिंग पर भेज दिया है, जो अभी स्पेन में आयोजित स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल (Spanish Para Badminton International) में देश के लिए कांस्य पदक जीतकर लौटे हैं. सुहास को सचिव वर्ग में प्रमोशन देते हुए प्रदेश सरकार ने उनके कंधों पर पूरे प्रदेश के खेल को आगे बढ़ाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. सुहास को प्रदेश का खेल सचिव बनाया गया है. इसे एक तरीके से उनके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने का तोहफा माना जा रहा है. सुहास की जगह नोएडा (Noida) का नया डीएम मनीष वर्मा (IAS Manish Verma) को बनाया गया है, जो साल 2011 बैच के अधिकारी हैं.

अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की जिम्मेदारी

बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को प्रभारी आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया है. रवींद्र कुमार विशेष सचिव आबकारी विभाग शासन को जिलाधिकारी बलिया बनाया गया है. वहीं, संतोष कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज और अक्षत वर्मा मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है.




theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form